Helicopter Crash: जनरल बिपिन रावत के साथ हुए हादसे के बाद विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी का रंग फीका हो गया है. विकी कौशल और कटरीना की शादी में अब वो धूमधड़ाका नहीं होगा जो पहले होना था. जिल किले नुमा होटल में शादी होनी है उसकी सजावट को कम कर दिया गया है. वहीं शादी में संगीत और लाइटिंग को भी कम कर दिया गया है. 


सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म में थे विकी कौशल
विकी कौशल ने पर्दे पर सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग के पीछे जनरल रावत का दिमाग था. 15 जनवरी 2019 को विकी कौशल सेना दिवस के दिन जनरल बिपिन रावत के घर भी गए थे. फिल्म की हीरोइन, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी विकी के साथ मौजूद थे.


बिपिन रावत समेत 13 लोगों की हादसे में हुई थी मौत
गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 11 अन्य सेना के अधिकारियों की हेलिकॉप्टर क्रैश मौत हो गई जब वे सभी कोयंबटूर के सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से वेलिंगटन जा रहे थे. हेलिकॉप्टर में सवार सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह ही जिंदा बच पाए, जिनका वेलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल में काफी नाजुक स्थिति में इलाज चल रहा है. जनरल रावत छात्रों और फैकल्टी को संबोधित करने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) जा रहे थे.  


ये भी पढ़ें


Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage: कैटरीना कैफ-विकी कौशल की शादी आज, दूल्हा-दुल्हन के लिए किए गए यह खास इंतजाम


Vicky Katrina Wedding: होटल सिक्स सेंस की सुरक्षा की जिम्मेदारी भीम सिंह के हाथ, कल होगी विक्की-कैट की शादी