कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी में बनेंगी ये स्पेशल मिठाई, सोने के वरक लगे लड्डू होंगे खास
सिल्की गोल्डन बर्फी, रोस्टेड बर्फी, कलाकंद ,पिस्ता लॉज, ड्राई फ्रूट्स लड्डु, गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा, मूंग का हलवा, ड्राई फ्रूट्स हलवा करीब सात अन्य मिठाई कचौरी आज बरवाड़ा पहुंचाई गई हैं.
![कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी में बनेंगी ये स्पेशल मिठाई, सोने के वरक लगे लड्डू होंगे खास Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding this special sweet will be made from Jodhpur ann कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी में बनेंगी ये स्पेशल मिठाई, सोने के वरक लगे लड्डू होंगे खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/8a6055fdaeaf7043b533fdc509dc9892_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को लेकर कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. शादी में नाच गाने का खास इंतजाम किया गया है. इसी के साथ ही कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी में नौ दिसंबर को बनाई जाने वाली खास मिठाई का आर्डर जनता जोधपुर स्वीट होम को मिला है. यहां पर सोने की वरक के खास ड्राई फ्रूट्स के लड्डू बनाए गए हैं. साथ ही पिस्ता कतली, गाजर का हलवा, मूंग दाल हलवा, हल्दी की सब्जी, सांगरी की सब्जी, प्याज और मोगर की कचोरी सहित करीब 22 मिठाई के ऑर्डर दिए गए हैं.
रोस्टेड बर्फी समेत बनेंगी ये मिठाई
सिल्की गोल्डन बर्फी, रोस्टेड बर्फी, कलाकंद ,पिस्ता लॉज, ड्राई फ्रूट्स लड्डु, गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा, मूंग का हलवा, ड्राई फ्रूट्स हलवा करीब सात अन्य मिठाई कचौरी आज बरवाड़ा पहुंचाई गई हैं. सवाई माधोपुर के सबसे प्रसिद्ध मिठाई वाले जनता जोधपुर मिष्ठान भंडार के नाम से दो बड़े-बड़े मिठाई के स्टोर हैं.
हाईजीन का रखा जा रहा ख्याल
जोधपुर के ओसिया के रहने वाले भीम शर्मा ने बताया कि यह ऑर्डर हमें मिला है और ऐसे हमारे पास और वीआईपी के आर्डर आते रहते हैं. हम लोग एकदम साफ सुथरे तरीके से और कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए हाइजीनिक तरीके से सैनिटाइजर का पूरा ध्यान रख रहे हैं. उसी पूरे हाइजीनिक तरीके से उसको बनाकर पैक करके हम भेज रहे हैं. कल के लिए हमारे पास चैलेंज है क्योंकि खासतौर से जो मिठाई बनने जा रही है वह है सोने की वरक लगे लड्डू यह खासतौर से स्पेशल हमनें कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी के लिए बनाए हैं.
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ की शादी अटेंड नहीं कर सकते सलमान खान, सामने आई ये बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)