Actor Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding live updates: अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी आज होटल सिक्स सेंस में होने जा रही है. आज दुल्हन का मेकअप करने के लिए फेमस मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया है जो कि दुल्हन कैटरीना को और खूबसूरत बनाएगा. वहीं विक्की कौशल घोड़े पर सवार होकर बारात निकालेंगे. इसके लिए बैंड-बाजा भी होटल पहुंच चुका है. बैंड-बाजा बजाने वाली पूरी टीम होटल के अंदर जा चुकी है.
शाम 6 बजे के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ लेंगे फेरे
इस शादी के लिए खास पगड़ी का इंतजाम किया गया है. दूल्हे को जोधपुरी पगड़ी पहनाई जाएगी. पगड़ी बांधने वाली टीम भी होटल पहुंच चुकी है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि शाम 4 से 6 के बीच दूल्हा अपनी बारात लेकर होटल के मेन गेट से अंदर की ओर जाएंगे और 6 बजे के बाद फेरों का समय है. आज सफेद रंग की थीम रखी गई है. एकदम सफेद कॉटन के पर्दे वाले टेंट हाउस लगाए गए हैं. वहीं शेड के लिए खास तौर से स्पेशल लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है.
पिछले 3 दिनों से शादी को सेलिब्रेट करने की हो रही है तैयारी
बरवाड़ा की होटल सिक्स सेंस में पिछले 3 दिनों से डांस-मस्ती और धमाल के साथ खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दौरान सभी रस्म-रिवाज भी पूरे किए जा रहे हैं. चाहे मेहंदी की रस्म हो या हल्दी की. वहीं संगीत के दौरान कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने परफॉर्म कर होटल के अंदर मौजूद लोगों के दिलों को जीत लिया.
ये भी पढ़ें-