कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले भीम सिंह पीलीबंगा कौन हैं, यहां जानें?
Katrina Vicky Wedding Security: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की 3 दिन चलने वाली शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Katrina Vicky Wedding Security: चौथ के बरवाड़ा होटल सिक्स सेंसेस में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी समारोह का 3 दिन चलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं और इसकी जिम्मेदारी भीम सिंह पीलीबंगा को दी गई है. भीम सिंह ने निजी सुरक्षा के जरिए अपने बाउंसर चप्पे-चप्पे पर तैनात किए हैं, जिससे कोई भी इस किले को भेद ना सके. जिस तरह से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इच्छा जता रहे थे कि शादी किस तरह से जिससे प्राइवेसी बनी रहे. इसी कारण कैटरीना कैफ का एक फोटो या एक झलक लेना हर किसी के लिए चुनौती बन गया है. कई फैंस इस जलक लेने के लिए रात को 11:00 बजे तक अपने घर के बाहर बैठ कर इंतजार कर रहे थे.
भीम सिंह पीलीबंगा पर है सुरक्षा की जिम्मेदारी
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड शेरा के बारे में तो लोगों ने सुना और देखा भी है. वो किसी को भी सलमान खान के पास आने नहीं देता है. ऐसी ही सुरक्षा देने का दावा करने वाले अब एक और निजी सिक्योरिटी का इंतजाम संभालने वाले भीम सिंह पीलीबंगा भी हैं. बॉलीवुड सितारों की होने वाली फिल्मी शूटिंग के दौरान भीम सिंह पीलीबंगा सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आईपीएल मैच के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी, इंडिया न्यूजीलैंड मैच के दौरान निजी बाउंसर को लगाया गया. भीम सिंह अधिकतर बड़ी शादियों में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं
होटल भी है खास
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी चौथ के बरवाड़ा पैलेस होटल सिक्स सेंसेस में होने जा रही है और इस शादी में कई खास और वीआईपी मेहमान पहुंचेंगे. बता दें कि होटल के शुरू होने के बाद इसमें यह तीसरी शादी है. वहीं इस होटल में पहली शादी कतर के एक शेख की हुई थी, दूसरी शादी मुंबई के बिजनेसमैन की और अब तीसरी शादी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की होने जा रही है. होटल सिक्स सेंसेस को करीब से देखने पर पता चलता है कि होटल कितना आलीशान है.
यह भी पढ़ें-
साइकिल चलाकर मुंबई से उदयपुर पहुंचे एक्टर मिलिंद सोमन, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?
UP Election 2022: महिलाओं के लिए कल कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगी प्रियंका गांधी