Rajasthan News: बीजेपी के इस विधायक को 231 दिन बाद खुद राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने जूते पहनाये और इसी के साथ विधायक की मांग सीएम ने पूरी कर दी है. खुद सीएम भजन लाल शर्मा उनके लिए जूते लेकर पहुंचे और मंच पर पहनाए.


विधायक ने सीएम से अनोखी मांग रखी थी जिसके बाद उन्होंने 231 दिनों तक जूते-चप्पल ही नहीं पहने. इसके बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने पहले उनकी मांग पूरी की इसके बाद खुद आए और विधायक को अपने हाथों से जूते पहनाएं. सीएम भजन लाल शर्मा विधायक के लिए जयपुर से जूते लेकर पहुंचे थे. जूते पहनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विधायक ने सीएम भजन लाल को भी एक रिटर्न गिफ्ट दिया है.


क्यों नहीं पहन रहे थे जूते


अजमेर की केकड़ी विधानसभा सीट से विधायक शत्रुघ्न गौतम ने चुनाव से पहले ही जनता के बीच जाकर वादा किया था कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो वह तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे जब तक कि केकड़ी-देवली-नसीराबाद सड़क फोर लेन न हो जाए.सीएम भजन लाल शर्मा ने भव्य कार्यक्रम के दौरान केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम को जूते पहनाए.


इस दौरान विधायक गौतम ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया और विधायक बनने के बाद 231 दिन तक नंगे पैर ही रहे. इस दौरान वह जहां भी गए नंगे पैर ही गए. केकड़ी-देवली-नसीराबाद सड़क को फोरलेन करने के लिए 650 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.


इन क्षेत्रों पर भी होगा काम? 


 मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में केकड़ी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. इन घोषणाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पेयजल आदि क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में 650 करोड़ रुपये से नसीराबाद-सरवाड़-केकड़ी-देवली सड़क को 4 लेन करने, 20 करोड़ रुपये की लागत से बिजयनगर-नगर-बड़ली-माताजी का खेड़ा व देवलिया कलां सड़क के निर्माण के साथ-साथ 20 करोड़ रुपये की लागत से मालपुरा-रिंडल्या-मांदोलाई-खेजड़ी का बास-देवगांव-बघेरा-हिसामपुर-नासीरदा-देवली तक सड़क का चौड़ाईकरण का कार्य करने सहित महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं.