Kharmas 2022: 16 दिसंबर से मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम, अगले साल से फिर शुरू होंगी शहनाइयां, जान लें शुभ मुहूर्त
Kharmas 2022: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, साल 2023 में शादी के कई मुहूर्त हैं. बसंत पंचमी, भडल्या नवमी, महाशिवरात्रि, अक्षय तृतीया देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे रहेंगे. ऐसे में एडवांस़्ड बुकिंग हो चुकी हैं
![Kharmas 2022: 16 दिसंबर से मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम, अगले साल से फिर शुरू होंगी शहनाइयां, जान लें शुभ मुहूर्त Kharmas 2022 Starts from 16 December 2022 Break on All Mangalik Shubh Karya toll 14 January 2023 ANN Kharmas 2022: 16 दिसंबर से मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम, अगले साल से फिर शुरू होंगी शहनाइयां, जान लें शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/e05e6dd0a60009b8c925750765a6c1b41670931027022584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kharmas 2022: शादी समारोह और मांगलिक कार्यों की धूम अब खत्म होने वाली है. शादी समारोह पर ब्रेक लगने जा रहा है. 16 दिसंबर सुबह 9.58 से धनु का खरमास शुरू होगा, जो 14 जनवरी 2023 को रात 8.45 तक रहेगा. इस दौरान एक महीने के लिए मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. साल 2023 में पहला सावा 15 जनवरी को रहेगा.
नए साल में विवाह के 46 शुभ मुहूर्त
जनवरी में मकर संक्रांति के साथ फिर से मांगलिक कार्यों का आरंभ होगा. विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. ज्योतिषाचार्य अमित जैन शास्त्री के अनुसार, नए साल में विवाह के 46 शुभ मुहूर्त का संयोग है. मार्च 2023 में होलाष्टक और अप्रैल में खरमास लगने से मांगलिक कार्य नहीं होंगे. जून के अंतिम हफ्ते से चतुर्मास शुरू हो जाएगा. 4 महीने बाद नवंबर में विवाह शुरू होंगे.
आचार्य अमित शास्त्री के अनुसार, नए साल में बड़ी संख्या में शादी के मुहूर्त हैं. सावे की अधिकता होने से बाजारों में खरीदारी की रौनक रहने की उम्मीद है. बसंत पंचमी, भडल्या नवमी, महाशिवरात्रि, अक्षय तृतीया देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे रहेंगे.
जनवरी-फरवरी में शादी समारोह के लिए हो चुकी बुकिंग
साल 2023 में जनवरी-फरवरी के लिए शादी समारोह से सम्बंधित कार्य वालों की एडवांस्ड बुकिंग भी हो चुकी है. नए साल में अच्छे सावे रहेंगे. बताया जा रहा है कि मई-जून में सबसे अधिक सावे रहने वाले हैं. अभी तक जनवरी-फरवरी के लिए 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. मैरिज गार्डन, होटल्स, बैंड-बाजे, हलवाई सहित कई लोगों के पास बुकिंग्स की भरमार बताई जा रही है.
2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी में 15, 26, 27, 30, 31
फरवरी में 6, 7, 8, 9 10, 15,17, 22
मार्च में 8, 9
मई में 2, 3, 10, 11, 12, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30
जून में 3, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 23, 25
नवंबर में 25, 27, 28, 29
दिसंबर में 4, 6, 7, 8, 15
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)