Khatu Shyam Lakhi Mela: सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी का फाल्गुनी मेला आज से शुरू हो गया है. यह मेला आगामी 4 मार्च तक चलेगा. यहां पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. यह अनवरत चार मार्च तक चलेगा. महीनों से दर्शन की आस लगाए बैठे भक्तों को बाबा खाटू के दर्शन हो सकेंगे. लाखों लोगों के दर्शन करने की व्यवस्था की गई है. इस बार बाबा के दर्शन 30 फीट दूर से भी से हो सकेंगे. 


मंदिर व्यवस्थापक संतोष शर्मा का कहना है आज दर्शन के लिए पूरी तैयारी की गई है. इसके प्रशासन मुस्तैदी से डटा हुआ है. हालांकि, इस बार दर्शन के लिए कुछ बदलाव किया गया है. जो हर बार आते थे उन्हें थोड़ी बदलाव की स्थिति लग सकती है, लेकिन उन्हें सुविधाएं भी मिलेंगी. जहां एक तरफ चौड़ी सड़कें हैं तो वहीं श्रद्धालुओं को 12 किमी पैदल भी चलना होगा. इन सब के बीच बाबा के दरबार में भीड़ उमड़ रही है. 


महीनों से बंद था मंदिर
खाटूश्यामजी का मंदिर पिछले कई महीनों से बंद था. जब खुला तभी से लोग दर्शन की आस में बैठे है. दरअसल, इस मेले का भक्तों को साल भर से इन्तजार रहता है. बाबा के भक्तों के मन में और भी उत्साह दिख रहा है. इस मेले में राजस्थान के बाहर से बड़ी संख्या में लोग आते है. प्रशासन ने बताया है कि मेला अवधि में दर्शन के लिए मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे. 


जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश
सीकर जिला प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए सब कुछ ठीक तरीके से तय कर दिया है. जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि पूरी गाइडलाइन तैयार की गई है. समुचित व्यवस्था की गई है. मेले में क्या करना है और क्या नहीं करना है यह भी बता दिया गया है. क्षेत्र में अपशिष्ट सामग्री, पॉलिथीन कैरीबेग को केवल कचरा पात्र में ही डालने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है.


की गईं ये व्यवस्थाएं
वाहन पार्किंग में ही खड़े करने और पार्किंग के लिए निर्धारित मार्गों पर चलने और इस दौरान कोई भी दुर्घटना होने, लावारिस सामान और संदिग्ध गतिविधि के बारे में प्रशासन द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम या पुलिस थाना खाटूश्यामजी के फोन नंबर 01576-231046 पर सूचना करने की व्यवस्था की गई है. पैदल यात्रियों / श्रद्धालुओं को प्राथमिकता देने की बात है. मेला क्षेत्र में डीजे साउंड / एम्पलीफायर आदि के इस्तेमाल पर बैन है.


सार्वजनिक स्थानों और खुले में शौच और ज्वलनशील पदार्थों के उपयोग पर रोक है. कांटेदार फूल एवं कांच की शीशीयों में श्याम बाबा मन्दिर में चढाने और मेला क्षेत्र में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग और प्रदर्शन करने पर रोक है.


इस बार ये है बदलाव
पार्किंग में रोड एवं स्थाई हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था. पार्किंग से जयपुर बीकानेर हाईवे के लिए नया निकास मार्ग, दिव्यांग/वृद्धजन के लिए दर्शनों की अलग लाइन, रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया जा रहा है. वहीं माला, फूल, निशान, नारियल और प्रसाद श्याम बाबा को अर्पित करने के लिए मंदिर से 300 मीटर पहले निर्धारित पवित्र स्थल पर मिलेंगे. 


रींगस से खाटू पैदल आने वाले श्रद्धालुओं हेतु इंडिकेटेड पैदल यात्रा मार्ग का निर्माण 15 फीट चौड़ाई वाला सी.सी.पथ बन रहा है. खाटू में श्रद्धालुओं के लिए नवीन सी.एच.सी भवन का निर्माण और 6 स्थानों पर अस्थाई मेडिकल सुविधा केन्द्र बनाए जा रहे हैं. नगर पालिका भवन के पास और बस स्टैंड के पास जूते चप्पल का स्टैंड बनाया गया है. श्याम मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को सजिविका के वितरण सहयोग से निःशुल्क प्रसाद की व्यवस्था की है. 


ये भी पढ़ें


Phulera Dooj: फुलेरा दूज पर गोविंद देव जी मंदिर में छाया उत्साह, भगवान कृष्ण पर हुई फूलों की बारिश