Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम जी मंदिर के पट अनिश्चितकाल के लिए किए गए बंद, यह है वजह
Khatu Shyam: साल 2023 में होने वाले लक्खी मेले से 4 महीने पहले मंदिर कमेटी तैयारी में जुट गई है. प्रशासन का प्लान है कि मेले से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना है, जिससे भक्तों को दिक्कत न हो.
![Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम जी मंदिर के पट अनिश्चितकाल के लिए किए गए बंद, यह है वजह Khatu Shyam Mandir Closed indefinitely from 13th November for Lakhi Mela 2023 Notice Issued ANN Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम जी मंदिर के पट अनिश्चितकाल के लिए किए गए बंद, यह है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/bf46683cc0dd90aa701b1d0c69e4495b1668398179803584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatu Shyam Temple Closed: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर 13 नवंबर की रात से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर के बंद होने की सूचना से पहले रविवार को करीब पांच लाख लोगों ने खाटूश्याम के दर्शन किए. श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी सीकर ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें लिखा है 'सभी श्याम भक्तों को सूचित किया जाता है कि भक्तों के लिए सुलभ एवं सुगम दर्शन व्यवस्था करने हेतु दिनांक 13.11.2022 को रात्रि 10 बजे से श्याम मंदिर खाटूश्यामजी को आगामी आदेशों तक आम दर्शनार्थ पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है. अतः सभी श्याम भक्तों से निवेदन है कि आगामी आदेशों के उपरान्त ही श्याम बाबा के दर्शन हेतु पधारें. कृपया व्यवस्थाओं में सहयोग करें.'
अगले साल है लक्खी मेला
अगले साल होने वाले बाबा श्याम के लक्खी मेले से चार महीने पहले ही जिला प्राशसन और मंदिर कमेटी तैयारी में जुट गया है. जिला कलेक्टर अमित यादव और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने गुरुवार को बैठक की थी. बैठक में कलेक्टर ने कहा था कि मेले से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा, जिससे भक्तों को यहां आने पर कोई दिक्क्त न हो. कलेक्टर ने दिसम्बर के आखिर तक मंदिर विस्तार का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए है. मंदिर कमेटी ने जिला प्रशासन की पहल पर शुक्रवार से ही काम शुरू करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के बच्चे मंदिर में पढ़ने को मजबूर, राजस्थान सरकार के दावों पर उठे सवाल
भक्तों का रखा जाएगा बेहतर ध्यान
जानकारी के अनुसार, मुख्य मंदिर में भक्तों के प्रवेश और निकासी व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. 75 फीट मेला ग्राउंड में श्रद्धालुओं की लाइन बढ़ाई जाएगी और 75 फीट मेला ग्राउंड के बचे हुए हिस्से को शेड से कवर होगा. खाटू श्याम मंदिर कमेटी का कहना है कि लखदातार मैदान में सीसी कवर्ड, टीन शेड और स्थायी जिगजैग बनाया जाएगा और लखदातार मैदान के एंट्री गेट और एग्जिट गेट पर निशान रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी. लखदातार मैदान के बाहर एग्जिट गेट पर बड़ा गेट लगाया जाएगा फतेहाबाद धर्मशाला के सामने रास्ते पर कमेटी सीसी सड़क बनवाएगीऔर कृष्णा सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, टॉयलेट और आवास बनाये जायेंगे. इससे भक्तों को राहत मिलेगी.
16 लाइनों से दर्शन
बैठक में मंदिर कमेटी ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान को मंदिर के प्रवेश द्वार को 75 फीट कर टिनसेड लगाने और दर्शनों की सीधी 16 लाइन बनाने के निर्देश दिए गए. वहीं लामियां तिराहे पर बने लखदातार मैदान पर टिनसेड लगाकर स्थाई जिगजैग बनाने मुख्य स्थानों पर सुलभ शौचालय बनाने के फैसलों पर मुहर लगी. वहीं अब एसपी-कलक्टर ने ई-रिक्शा का पंजीयन कराने के निर्देश दिए. वहीं पार्किंग ठेकेदार को 52 बीघा में स्थित सरकारी पार्किंग को समतलीकरण कराने की बात कही. इससे श्याम नगरी में जाम के झाम से लोगों को राहत मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)