Khatu Shyam Mela: ध्वजारोहण से खाटू श्याम मेले का शुभारंभ, होगी केसर होली की धूम, चार दिन तक चलेंगे कार्यक्रम
Khatu Shyam Mandir: महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण ने शीश का दान करने वाले बर्बरीक को वरदान दिया था कि कलयुग में श्याम नाम से पूजे जाएंगे. ब्यावर में आज ध्वजारोहण से श्याम मेला शुरू होगा.
Khatu Shyam Mela 2023: राजस्थान (Rajasthan) के खाटू की तरह ही धार्मिक नगरी ब्यावर (Beawar) में भी खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) का वार्षिक लक्खी मेला बुधवार से शुरू होगा. 1 मार्च से 4 मार्च तक हर्षोल्लास और धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाएगा. चार दिन तक कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे. मंदिर प्रमुख सुनिल कौशिक और श्याम परिवार (Shyam Pariwar) के सदस्य ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ करेंगे. पंडित विकास शास्त्री विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजन करवाएंगे.
आज शाम चंग धमाल और केसर होली
फाल्गुन मेले के पहले दिन आज शाम 7.15 बजे से चंग धमाल और केसर होली (Holi) खेली जाएगी. अजमेर के गायक राकेश वैष्णव चंग फाल्गुन और श्याम होली भजनों की प्रस्तुति देंगे. फाल्गुन मेला (Falgun Mela) के लिए बंगाल से आए कारीगरों ने खाटू श्याम मंदिर की सजावट की है. मुख्य भवन को शीश महल के रूप में आकर्षक बनाया गया है. मंदिर का भीतरी आवरण रंग-बिरंगे कृत्रिम फूलों और सतरंगी रोशनी से सजाया गया है.
मेले के दौरान रोजाना खाटू श्याम बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया जाएगा. मंगलवार को सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, विनेश कौशिक, विकास शर्मा, संदीप सिंहल, ललित दगदी, गौरव गर्ग, मनोज शास्त्री, श्याम सिंहल, सुनील सिंहल, अंकुर मित्तल व श्याम परिवार के सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
धूमधाम से निकाली जाएगी शोभायात्रा
चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत 2 मार्च गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे से श्री श्याम अखण्ड मंगल पाठ होगा. पाठ पूरा होने पर भक्त खाटू श्याम बाबा की महाआरती करेंगे. 3 मार्च को सुबह 8.15 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. कलश धारण किए महिलाएं और निशान लिए भक्त शोभायात्रा के दौरान बाबा को नगर भ्रमण करवाएंगे. शोभायात्रा फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों और बाजारों से गुजरेगी.
मार्ग में जगह-जगह भक्त शोभायात्रा का स्वागत कर बाबा का पूजन करेंगे. दोपहर 1.15 बजे से पंडित विकास शास्त्री की अगुवाई में भक्त विधिवत मंत्रोच्चार के बीच शीश पूजन और पंचामृत अभिषेक करेंगे. शाम 7.15 बजे से भजन संध्या में श्री श्याम परिवार के गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे.
4 मार्च को भक्त मंदिर में सुबह से अखंड ज्योत दर्शन कर सकेंगे. शाम 7.15 बजे से विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी. फतेहपुरिया चौपड़ पर आयोजित होने वाले भक्ति कार्यक्रम में मुंबई से प्रमोद त्रिपाठी, इंदौर से सावन नागदा, नीमच से विमल परिहार सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे. भजन संध्या के दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाएंगे. आयोजन स्थल पर करीब 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
Holi 2023: उदयपुर का सिंधी समाज खेलता है शोक निवारण होली, जानिए कैसे खेलते हैं