Khatu Shyam Temple Open: सीकर में खाटू श्याम जी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर 85 दिन बाद सोमवार को श्रद्धालुओं के लिये खोला गया. मंदिर खुलने से श्याम भक्तों और स्थानीय व्यापारियों में खुशी का माहौल है. मंदिर के विकास कार्यों के लिये श्रद्धालुओं का प्रवेश पिछले 85 दिन से बंद था. देवस्थान विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी शकुंतला रावत ने सोमवार को पूजा कर श्याम बाबा के द्वार में शीश नवाया और मंदिर को दर्शन के लिए खोलने की विधिवत शुरुआत की.


जिला प्रभारी ने दर्शन मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. साथ ही, शकुंतला रावत ने श्याम बाबा की पूजा कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना भी की. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. 


खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए नई व्यवस्था


श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने नई व्यवस्था से अवगत करवाया. मंदिर खुलने के साथ ही खाटू नगरी फिर से गुलजार हो गई है. कस्बे में श्याम के जयकारे गूंजने लगे हैं. 


इसलिए बंद किए गए थे मंदिर के पट


उल्लेखनीय है पिछले साल अगस्त में खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गये थे. हादसे के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया और व्यवस्थाओं को बेहतर करने की दिशा में काम शुरू किया गया.


लक्खी मेले का होगा आयोजन
जानकारी के लिए बता दें, खाटू श्याम दरबार में हर साल होली आने से पहले फागुन महीने में लक्खी मेला आयोजित किया जाता है. दुनियाभर से लगभग 25 लाख भक्त यहां श्याम प्यारे के दर्शन के लिए आते हैं और भक्ती में रम जाते हैं. वहीं, हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी पर भी मासिक मेला आयोजित किया जाता है. 


साल 2023 में 22 फरवरी से वार्षिक मेले का आरंभ होगा. मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: खाटू श्याम मंदिर में आज से नई व्यवस्थाएं लागू, जानें- कैसे कर सकेंगे शीश के दानी का दीदार