Khatu Shyam Temple: दर्शन के लिए फिर खुला शीश के दानी का दरबार, जान लें खाटू श्याम की आरती का समय
Khatu Shyam Temple Open: खाटू श्याम मंदिर का पट खुलने पर भक्तों ने खुशी जताई है. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई व्यवस्था लागू की गई है. माना जा रहा है कि भक्त आसानी से दर्शन कर सकेंगे.
Khatu Shyam Aarti Timings: सीकर में विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर का पट 85 दिन बाद सोमवार को शाम 4.15 बजे जयकारों के बीच खुल गया. भक्त श्याम प्यारे का दर्शन करने के लिए लंबे समय से इंतजार में थे. मंदिर खुलने से भक्तों और व्यापारियों में खुशी का माहौल है. भक्तों की सुविधा के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने आरती की समय सारिणी जारी कर दी है.
देवस्थान विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी शकुंतला रावत ने श्याम बाबा के दरबार में शीश नवाकर दर्शन की विधिवत शुरुआत की. श्री श्याम मंदिर कमेटी की तरफ से जारी समय सारिणी के मुताबिक, भक्त खाटू श्याम जी की मंगला, श्रंगार, भोग, संध्या और शयन आरती में शामिल हो सकते हैं.
खाटू श्याम की आरती की समय सारिणी
आरती | शीतकालीन समय | ग्रीष्मकालीन समय |
मंगला आरती | प्रात: 5. 30 बजे | प्रात: 4.30 बजे |
शृंगार आरती | प्रात: 8.00 बजे | प्रात: 7.00 बजे |
भोग आरती | दोपहर 12.30 बजे | दोपहर 12.30 बजे |
संध्या आरती | शाम 6.30 बजे | शाम 7.30 बजे |
शयन आरती | रात 9.00 बजे | रात 10.00 बजे |
नई व्यवस्था लागू होने से भक्तों को होगी सुविधा
खाटू श्याम मंदिर को व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए 13 नवंबर 2022 को बंद कर दिया गया था. दावा किया जा रहा है कि नई व्यवस्था लागू होने से भक्तों को प्यारे श्याम का दर्शन करने में सुविधा होगी. मंदिर का पट खुलने के पहले दिन से ही भक्त पहुंचने लगे हैं. अब भक्त 14 कतारों में आसानी से प्यारे श्याम का दर्शन कर सकेंगे. हर भक्त को दर्शन के लिए औसत 4 मिनट का समय मिलेगा. मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्र में रास्तों का विस्तारीकरण किया गया है.
हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को मेले का आयोजन होता है. इस साल बाबा का लक्खी मेला (Khatu Shyam Mela 2023) 22 फरवरी से शुरू होगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन की तरफ से माकूल बंदोबस्त मिलेगा. पिछले साल हुए हादसे से सबक लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है.