Khiladi Lal Bairwa Resigns From BJP: लोकसभा चुनाव के बाद से राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है. इस बीच कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस विधायक व सांसद रहे खिलाड़ी लाल बैरवा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.


खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि ना तो बीजेपी में हम वैचारिक रूप से एडजस्ट हो पाए और ना ही बीजेपी ने हमें एडजस्ट किया. उन्होंने बातों ही बातों में बीजेपी द्वारा उनका सही उपयोग नहीं किए जाने की बात भी कही. साथ ही लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने के आश्वासन के बाद भी बीजेपी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने की बात स्वीकार की.


वहीं सचिन पायलट को खिलाड़ी लाल बैरवा ने अपना नेता बताया और यह भी कहा कि अगर समय पर कांग्रेस द्वारा चर्चा हुई और उन्हें लगा तो वह कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे.


खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि राजस्थान में अनुसूचित जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में भी उठाई थी और अब मौजूदा बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री से भी उन्होंने आग्रह किया है कि वह राजस्थान में अनुसूचित जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा दे.


बैरवा ने कहा कि मुझे बीजेपी से कोई शिकायत नहीं है लेकिन मैं और मेरे कार्यकर्ता खुद को बीजेपी की विचारधार से जोड़ नहीं पा रहे हैं. मैंने 33 साल कांग्रेस में रहकर सियासत की है और विचारधारा मेरे खून में है. इसलिए मैं और मेरे साथी बीजेपी से इस्तीफा दे रहे हैं.


इसके अलावा खिलाड़ी लाल बैरवा ने अशोक गहलोत को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने सीएम बनने के लालच में कई नेताओं को पार्टी से निकालने की नाकाम कोशिश की.


ये भी पढ़ें


राजस्थान उपचुनाव से पहले सरगर्मी तेज, BJP पुराने चेहरों के भरोसे, कांग्रेस अपना रही ये रणनीति