Urs Special Train: रेलवे ने अजमेर में आयोजित 812वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल किराया रेल सेवा (01 ट्रिप), काचीगुडा-मदार-काचीगुडा उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप), मचिलीपट्णम-मदार- मचिलीपट्णम उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप), तिरूपति-अजमेर- तिरूपति उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) एवं नांदेड़-अजमेर-नांदेड उर्स किराया स्पेशल (01 ट्रिप) रेल सेवाओं का संचालन करेगा.


हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल किराया रेल सेवा 


गाडी संख्या 07125, हैदराबाद-अजमेर उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा 15 जनवरी को हैदराबाद से 15.00 बजे रवाना होकर.17 जनवरी , बुधवार को 08.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 07126, अजमेर-हैदराबाद उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20 जनवरी, शनिवार को अजमेर से 05.30 बजे रवाना होकर दिनांक 21 जनवरी रविवार को 15.30 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी. इस गाडी में  01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं  02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें हैं. 


काचीगुडा-मदार-काचीगुडा उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा 


गाडी संख्या 07129, काचीगुडा-मदार उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा 15 जनवरी को काचीगुडा से 23.45 बजे रवाना होकर 17 जनवरी, बुधवार को 18.45 बजे मदार पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 07130, मदार-काचीगुडा उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा 20 जनवरी, शनिवार को मदार से 18.40 बजे रवाना होकर  22 जनवरी, सोमवार को 04.30 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी. इस गाडी में  01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 10 द्वितीय शयनयान 02 द्वितीय साधारण श्रेणी  01 पॉवरकार एवं  01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें हैं. 


मचिलीपट्णम-मदार- मचिलीपट्णम उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा 


गाडी संख्या 07131, मचिलीपट्णम-मदार उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा 15 जनवरी , सोमवार को मचिलीपट्णम से 15.50 बजे रवाना होकर 17 जनवरी, बुधवार को 13.30 बजे मदार पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 07132, मदार-मचिलीपट्णम उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21 जनवरी, रविवार को मदार से 04.55 बजे रवाना होकर 22 जनवरी, सोमवार को 15.30 बजे मचिलीपट्णम पहुॅचेगी. इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बें होगें.


तिरूपति-अजमेर- तिरूपति उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा


गाडी संख्या 07227, तिरूपति-अजमेर उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा16 जनवरी  मंगलवार को तिरूपति से 08.10 बजे रवाना होकर दिनांक 17 जनवरी , बुधवार को 23.55 बजे अजमेर पहुंचेंगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 07228, अजमेर-तिरूपति उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा 21 जनवरी , रविवार को अजमेर से 23.20 बजे रवाना होकर दिनांक 23 जनवरी, मंगलवार को 17.25 बजे तिरूपति पहुॅचेगी. इस गाडी में 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें लगेंगे. 


नांदेड़-अजमेर-नांदेड उर्स किराया स्पेशल 


गाड़ी संख्या 07641, नांदेड़-अजमेर उर्स किराया स्पेशल 15 जनवरी, सोमवार को नांदेड से 08.30 बजे रवाना होकर दिनांक 16 जनवरी, मंगलवार को 19.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 07642, अजमेर-नांदेड उर्स किराया स्पेशल दिनांक 20 जनवरी, शनिवार को अजमेर से 23.20 बजे रवाना होकर 22 जनवरी, सोमवार को 05.30 बजे नांदेड पहुॅचेगी. इस गाडी में 03 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 09 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: राहुल गांधी की यात्रा से पहले मणिपुर के CM पर क्यों भड़के अशोक गहलोत? कह दी ये बड़ी बात