Sidharth Kiara Wedding: बेहद खास है 'चैंपियन घोड़ी' जिस पर दूल्हा बनकर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानें- क्या हैं खूबियां
Band From Delhi: कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए खासतौर से बैंड बाजा बुलाया गया है. शादी के लिए दिल्ली से जिया बैंड को बुलाया गया है. इस इवेंट के लिए दिल्ली से ही फूल भी मंगवाए गए हैं.
Jodhpur Star Wedding: शेरशाह फिल्म से चर्चा में आई खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा रील लाइफ से रियल लाइफ के हमसफर बनने जा रहे हैं. इस खास पल के लिए तैयारियां भी खास ही की जा रही हैं. शादी के लिए जगह भी खास चुनी गई है. यह जगह है जैसलमेर का किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ पैलेस, जहां पर दोनों की शादी की रस्में निभाई जा रही हैं. बारात के लिए बैंड बाजा और घोड़ी भी होटल पहुंच चुकी है.
चार साल की है घोड़ी
सिद्धार्थ मल्होत्रा जिस घोड़ी पर बैठ कर बारात लेकर निकलेंगे, वह घोड़ी भी बहुत खास है. सिंधी नस्ल की इस घोड़ी की उम्र चार साल है. घोड़ी की पांच फीट चार इंच ऊंची है. घोड़ी का नाम है राजन. यह घोड़ी जैसलमेर के मरू महोत्सव की चैंपियन है. इसे डांसर घोड़ी भी कहा जाता है. खास तौर से इस घोड़ी को दुल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए बुलवाया गया है. जैसलमेर के कपिल हॉर्स के मालिक रमेश नाथ की घोड़ी है. राजन घोड़ी बहुत ही ताकतवर है. यह हमेशा चैंपियन रहती है. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस घोड़ी पर बैठकर अपनी बारात निकालेंगे. इस घोड़ी का चार्ज ₹51000 रुपए है.
दिल्ली से बुलाया गया है बैंड
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए खासतौर से बैंड बाजा बुलाया गया है. शादी के लिए दिल्ली से जिया बैंड को बुलाया गया है. इस इवेंट को खूबसूरत बनाने के लिए दिल्ली से ही फूल भी मंगवाए गए हैं. बारात के आगे चलने वाले शाही छत्र को फूलों से सजाया गया है.
होटल की शानदार सजावट
4:30 से 5:00 के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा घोड़ी पर बैठ कर अपनी बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचेंगे. उसके बाद वरमाला का कार्यक्रम होगा और छह बजे स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे. शादी के इस कार्यक्रम को बहुत खूबसूरत बनाने के लिए होटल के अंदर लाइटिंग और फूलों से शानदार सजावट की गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बजट में नए जिले और संभाग बनाये जाने की बढ़ी उम्मीद, ये नाम सबसे आगे