Kidnapping in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में अपहरण का एक मामला सामने आया है. दरअसल अंबामाता थाना क्षेत्र में गुरुवार को ऑफिस से घर जा रहे फाइनेंस कर्मी राहुल मखीजा का अपहरण हो गया. अंतिम व्हाट्सएप कॉल उसी के नंबर से परिवार के सदस्यों को आया था. कॉल पर उसने कहा था कि मेरा अपहरण हो गया है, फिर बदमाशों ने रिहाई के लिए 80 लाख रुपये की फिरौती मांगी. उसके बाद मोबाइल बंद हो गया.

 

अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने6 इंस्पेक्टर की टीमें गठित की और तलाशी की जा रही है लेकिन सुबह तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मामले का मुकदमा अंबामाता थाने में दर्ज हुआ है. थानाधिकारी सुनील टेलर ने बताया कि शहर के अम्बावगढ़ निवासी नंदलाल उर्फ नंदू ने रिपोर्ट दी कि सुबह उसका पुत्र राहुल माखीजा ऑफिस जाने के लिए घर से निकला. पौने बारह बजे तक उसके ऑफिस नहीं पहुंचने पर कर्मचारियों का फोन आया. फिर राहुल के मोबाइल पर कॉल किया, तब उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था.

 

पुलिस कर रही है तलाश

 

उन्होंने बताया कि इसके बाद राहुल ने व्हाट्सएप कॉल करके परिजनों को बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है. अपह्ताओं ने युवक को छोड़ने के बदले परिजनों से 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. हालांकि युवक यह नहीं बता सका कि आरोपियों ने उसे कहां पर कैद कर रखा है. मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की और अपहृत युवक की तलाश शुरू कर दी.

 

खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज

 

एसपी मनोज कुमार ने इंस्पेक्टर सुनील टेलर, रविन्द्र चारण, भवानी सिंह, श्याम सिंह, मुकेश सोनी की टीम गठित की है. अब पुलिस उसके घर से लेकर ऑफिस तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और पता लगा रही है कि अपहरणकर्ता किस तरफ निकले हैं. फिलहाल पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है.

 

ये भी पढ़ें-