Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र जारी है और इसी के साथ पक्ष विपक्ष का एक दूसरे पर वार-पलटवार भी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर सवाल पूछा, जिससे सदन में हलचल मच गई. किरोड़ी लाल मीणा की गैरमौजूदगी पर टीकाराम जूली ने स्पीकर से पूछा कि वो कहां हैं? 


इतना ही नहीं, यह भी पूछा गया कि किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा या नहीं? राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब दिया कि अभी वो छट्टी पर हैं, इसलिए ये चर्चा नहीं हो सकती. 


किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों दिया था इस्तीफा?
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कम सीटें मिलना पार्टी नेतृत्व के लिए हैरानी की बात थी. इस हार का जिम्मा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खुद लिया और अपनी ओर से इस्तीफा पेश कर दिया और ऐलान किया कि वह मंत्रियों को मिलने वाली हर सुविधा त्याग देंगे, लेकिन विधायक होने की सभी जिम्मेदारी निभाएंगे. हालांकि, 6 जून से अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. अब किरोड़ी लाल मीणा बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद भी नहीं हैं. इसी पर सवाल उठाते हुए टीकाराम जूली ने पूछा कि सरकार उनका इस्तीफा मंजूर करेगी या नहीं?


इस्तीफे पर क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा?
जुलाई की शुरुआत में किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि चुनाव में पार्टी की हार के बाद उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था. अब वह जेपी नड्डा के फोन और उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा अभी भी रिजाइन करने के फैसले पर डटे हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: डीग में इनामी साइबर ठग के तीन मंजिला मकान पर चला बुलडोजर, पुलिस की पकड़ से अब तक है दूर