Kirodi Lal Meena On His Resignation: राजस्थान में बीजेपी के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म है. इस बीच बीजेपी नेता ने इस पर अपना रुख साफ किया है. उन्होंने कहा है कि मेरे लिए जितनी भी बातें चल रही हैं, वो सभी आधारहीन हैं. उन्होंने किसी भी तरह की दबाव की राजनीति से भी इनकार किया है.


राजस्थान बीजेपी के नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ''जितनी बातें चल रही हैं, सत्य से परे है, फिजूल और आधारहीन है. जिस क्षेत्र में मैं 40-45 साल से काम कर रहा हूं, वहां चुनाव के दौरान मैंने लोकसभा में घोषणा की थी कि अगर उम्मीदवार हार गए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया''. 


सत्ता के साथ किसी प्रकार की बारगेनिंग नहीं- किरोड़ी लाल मीणा


उन्होंने आगे कहा, ''इसमें न मुख्यमंत्री जी पर दबाव की राजनीति करने का कारण है और ना ही सत्ता के साथ किसी प्रकार बारगेनिंग कारण है. इसका सबसे बड़ा एक ही कारण है कि मैं विफल रहा. मेरे क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने में नाकाम रहा और इसी कारण से मैंने इस्तीफा दिया है. 






राजस्थान के सीएम से कोई शिकायत नहीं- किरोड़ी लाल मीणा


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संबंधों के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ''मुख्यमंत्री जी से कोई शिकायत नहीं है. वो मेरे साथ बड़ा अच्छा व्यवहार और सम्मान करते हैं. संगठन के लोग भी बराबर तवज्जों देते हैं. मैंने वचन दिया था और उसे निभाया है. रणनीति पर काम करते रहेंगे.


बता दें कि बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. उन्हें राजस्थान सरकार में कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और राहत विभाग की जिम्मेदारी मिली थी. हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान, मीना ने कहा था कि अगर बीजेपी उनकी जिम्मेदारी के तहत सात संसदीय सीटों में से एक भी हार जाती है तो वह मंत्री पद छोड़ देंगे.


गौरतलब है कि बीजेपी उनके गृह क्षेत्र दौसा सहित कुछ सीटें हार गई थी. पार्टी को पूर्वी राजस्थान की दौसा के अलावा करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट पर भी शिकस्त मिली. किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए गए थे.


ये भी पढ़ें:


सतीश पूनिया को BJP ने दी अहम जिम्मेदारी, अब इस भूमिका में दिखेंगे