राजस्थान: क्या मंत्री पद से दिया इस्तीफा वापस लेंगे किरोड़ी लाल मीणा? इस बात से मिले संकेत
Kirodi Lal Meena: लोकसभा चुनाव में राजस्थान के दौसा से बीजेपी की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब ये माना जा रहा है कि वे अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं.
Kirodi Lal Meena News: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री पद से पिछले दिनों इस्तीफा देने वाले बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं. दरअसल उन्होंने अपने एक्स हैंडल के बायो में खुद को एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बताया है. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे मंत्री पद से इस्तीफा वापस ले सकते हैं. उन्हें भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री बनाया गया था.
बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान के दौसा से बीजेपी की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब ये माना जा रहा है कि वे अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं. इससे पहले जब उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था तो उन्होंने अपने एक्स हैंडल के बायो से उन्होंने अपने मंत्री को हटा लिया था. वहीं अब एक बार फिर उन्होंने एक्स पर खुदको राजस्थान सरकार में मंत्री बताया है.
बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान की भजनलाल सरकार में कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और राहत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं मीणा ने पिछले महीने जुलाई में अपने सभी मंत्री पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान कहा था कि अगर बीजेपी उनकी जिम्मेदारी के तहत सात संसदीय सीटों में से एक भी हार जाती है तो वह मंत्री पद छोड़ देंगे.
वहीं जब उनसे पूछा गया था कि वे इस्तीफा बरकरार रखेंगे या नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला करना पार्टी का काम है. जनता के बीच में वचन दिया था कि अगर मैं ईस्टर्न राजस्थान की सीटें हार गया तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और मैंने वह छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें
जयपुर की 5 स्टार होटल में से 1.45 करोड़ के गहने चुरा ले गया नाबालिग, अब MP से पुलिस ने पकड़ा