'...तो इस्तीफा दे दूंगा', वसुंधरा राजे के बेटे की सीट का जिक्र कर किरोड़ी लाल मीणा की भविष्यवाणी
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों की उल्टी गितनी शुरू हो चुकी है. मंगलवार सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. जैसे जैसे दिन बीतेगा तस्वीर साफ होती जाएगी.
बीजेपी के दिग्गज नेता और राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सात सीटें गिनाई और दावा किया कि बीजेपी की जीत तय है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर ये सात सीटें बीजेपी नहीं जीतती है तो वो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. इस सात सीटों में वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की झालावाड़ सीट भी शामिल है. दुष्यंत इस सीट से चुनावी मैदान में हैं.
मीणा ने कहा, "मैंने 11 सीटों पर मेहनत की. सात पर ज्यादा की. अगर सात सीटों में से एक भी बीजेपी हार गई तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और लोगों को पानी पिलाता रहूंगा. वो सात सीटें भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और झालावाड़ हैं."
Dausa, Rajasthan: "In some of the 25 seats, tough contests are underway, such as in Barmer and Churu. Before PM Modi's visit, I vowed in Mahua to resign if I didn't win, but PM Modi's Dausa roadshow gave me the task of winning 7 seats. If we lose even one, I'll resign and serve… pic.twitter.com/P5Y6edt4En
— IANS (@ians_india) June 3, 2024
दौसा में राजस्थान के मंत्री लोगों को पानी पिलाते हुए दिखे. उन्होंने कहा, "इस कड़ाके की गर्मी में पानी पिलाना बहुत पुण्य का काम है. प्यासे की प्यास बुझाना ईश्वरीय कार्य है. कांग्रेस के 25 के 25 लोग (उम्मीदवार) पानी पी जाएंगे. उनको तो घमंड हो गया है. ये तो ये भी कह रहे हैं कि दौसा से भारतीय जनता पार्टी को खत्म कर देंगे. संघ और बीजेपी को इंदिरा गांधी खत्म नहीं कर सकीं. कोई ताकत दुनिया की खत्म नहीं कर सकी. क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है."
हालांकि उन्होंने ये भी कहा, "कुछ सीटों पर मुकाबला है. सच को स्वीकार करना पड़ेगा." इसमें उन्होंने बाड़मेर और चुरू का नाम लिया. बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटे हैं. इन सीटों पर दो चरणों में लोकसभा के चुनाव संपन्न हुए थे.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे तेज नतीजे, यहां देख सकेंगे सटीक लाइव आंकड़े, सेव कर लें लिंक