किरोड़ी लाल मीणा देंगे इस्तीफा? लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद इस बात से मिले संकेत
Kirodi Lal Meena: किरोड़ी लाल मीणा ने दो जून के बाद कोई जनसुनवाई नहीं की है. लगातार उनके समर्थक जनसुनवाई में जाना चाह रहे हैं, लेकिन कोई उन्हें रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक हफ्ते के अंदर इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, पिछले 13 दिनों से किरोड़ी लाल मीणा कोई भी सरकारी काम नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि सरकारी वाहन और सुख सुविधाएं उन्होंने छोड़ दी है. इन दिनों कोई जनसुनवाई भी नहीं कर रहे हैं.
सूत्रों का कहना है कि किरोड़ी लाल मीणा एक बेहतर समय का इंतजार कर रहे जब वो इस्तीफा देंगे तब उनकी चर्चा की जाए क्योंकि, अब उनसे इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने भी पूछना शुरू कर दिया है. इसे लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने भी अब यह रणनीति अपनाई है.
दो जून से है सन्नाटा
किरोड़ी लाल मीणा ने दो जून को जनसुनवाई की थी. उसके बाद से उन्होंने कोई जनसुनवाई नहीं की है. लगातार उनके समर्थक जनसुनवाई में जाना चाह रहे हैं, लेकिन कोई उन्हें रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. लगातार उनके समर्थक भी इसी बात को लेकर चिंतित हैं. हालांकि, चार जून को किरोड़ी लाल मीणा ने एक्स पर पोस्ट किया था कि 'रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई'.
पूर्वी राजस्थान में होगा बड़ा झटका
किरोड़ी लाल मीणा पूर्वी राजस्थान के बीजेपी में दिग्गज नेता हैं. इन्हें बीजेपी सरकार में रखना चाह रही है. इसलिए, उन्हें इस्तीफा न देने का दबाव बनाया जा रहा है. हालांकि, तीन जुलाई से राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. उसके पहले ही किरोड़ी लाल मीणा ने दबाव बना दिया है. दौसा में उपचुनाव होने वाला है इससे पहले ही मीणा के इस्तीफे से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सरकार में कई मंत्रियों के विभाग में बदलाव हो सकता है और उसी कड़ी में यहां पर विभाग में बदलाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें
MLA सुभाष गर्ग का आरोप- 'CM भजनलाल के गृह जिले में मेरा नाम लेकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दबाव'