Kirodi Lal Meena Latest News: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है. उन्होंने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. जेपी नड्डी से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने बुलाया था. कुछ ऐसी बातें हुई हैं, जिसे मैं बता नहीं सकता. लोकसभा चुनाव के दौरान हमने जनता से बोला था, इसलिए इस्तीफा देना पड़ा.


किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ''बुलाया था जेपी नड्डा ने, कुछ ऐसी बातें हुई हैं, जिन्हें मैं बताना नहीं चाहता." इस्तीफा बरकरार रखेंगे या नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''यह फैसला करना पार्टी का काम है. जनता के बीच में वचन दिया था कि अगर मैं ईस्टर्न राजस्थान की सीटें हार गया तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और मैंने वह छोड़ दिया है. इस्तीफे की कॉपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पास भी है. उन्होंने कुछ बातें की हैं. 10 दिन बाद बुलाया है. मेरा कोई दुराग्रह नहीं हूं. ना मैं पार्टी की लाइन तोड़ने वाला हूं. बस केवल इतना सा ही है. संगठन और सीएम से कोई शिकायकत नहीं है. सबका अच्छा प्यार और सहयोग है. इतना ही है कि जनता के बीच बोला था इसलिए इस्तीफा देना पड़ा.'' 






इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर मीणा ने लिखी थी यह बात
किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफे के बाद अपने 'एक्स' अकाउंट पर रामचरित मानस की पंक्ति ट्वीट की थी, ''रघुकुल रीति सदा चलि आई. प्राण जाई पर बचन न जाई.'' इस्तीफे के बाद मीणा को बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली मुलाकात के लिए बुलाया था. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर प्रचार किया था. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर बीजेपी दौसा सीट नहीं जीत पाई तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. बीजेपी का प्रदर्शन राजस्थान में बीते चुनाव के मुकाबले अच्छा नहीं रहा और वह कई सीटें गवां बैठी.


य़े भी पढ़ें- Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग करने आए भोले बाबा पर भरतपुर में भी दर्ज हुआ था केस, जानें- क्या था मामला?