Rajasthan News: राजस्थान के दौसा में बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को आदिवासी दिवस के मौके पर कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब आरक्षण का विस्तार किया गया था. आरक्षण पर बीजेपी का रुख 'अंत्योदय' पर आधारित है और वह इसका समर्थन करती रहेगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई आंदोलन या टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग पहले ही आरक्षण का लाभ उठा चुके हैं, वे गरीबों को गुमराह कर रहे हैं.


उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी. बहकाने वाले भड़काने वाले सत्ता में तो आ जाएंगे, एएलए और एमपी तो बन जाएंगे, लेकिन उन बहकाने वालों ने मेरे साथ इस्तीफा नहीं दिया था.






किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि कुछ डॉक्टर बन गए, आईएएस बन गए जो बिलकुल पिछड़ा आदिवासी वर्ग में हैं, उसको प्राथमिकता मिले. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी और एससी एसटी लोगों को बहकाया जा रहा है, उन्हें गुमराह किया जा रहा है, जैसे आम लोकसभा के चुनाव में गुमराह किया गया था पीएम मोदी अगर पावर में आ गए तो एससी एसटी के आरक्षण को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससी/एसटी के आरक्षण को 2029 तक बढ़ा दिया है और इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा. अटल जी ने बढ़ा दिया. हमने बढ़ाया और आगे भी बढ़ाते रहेंगे. 


ये भी पढ़ें- 'अगर बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हुए तो...', बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान