मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद BJP नेता किरोड़ी लाल मीणा की पहली प्रतिक्रिया, 'काम करने के बावजूद मैं...'
Kirodi Lal Meena Resigns: किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान सरकार में कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं अब उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
![मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद BJP नेता किरोड़ी लाल मीणा की पहली प्रतिक्रिया, 'काम करने के बावजूद मैं...' Kirodi Lal Meena Resigns from Rajasthan Cabinet Minister post BJP CM Bhajan Lal Sharma मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद BJP नेता किरोड़ी लाल मीणा की पहली प्रतिक्रिया, 'काम करने के बावजूद मैं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/b75de23fbb1d31064a3e619ff1f68b6a1720085113118304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं मंत्री पद से रिजाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने अपना वादा निभाया है.
बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "पिछले 10-12 सालों से सक्रिय रूप से काम करने के बावजूद मैं मेरे प्रभाव वाले क्षेत्र में अपनी पार्टी को जीता नहीं सका. हाईकमान ने मुझे कल दिल्ली आने के लिए कहा है, मैं वहां जाऊंगा और उन्हें समझाने की कोशिश करूंगा क्योंकि मैंने घोषणा की है कि अगर मैं अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला पाऊंगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और मैंने ऐसा कर दिया है.
किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा, "यह मेरा नैतिक कर्तव्य है कि अगर मेरी पार्टी नहीं जीतती है तो मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं सीएम से भी मिला लेकिन उन्होंने मेरा इस्तीफा नामंजूर कर दिया, मुझे किसी पद के लिए कोई शिकायत या उम्मीद नहीं है, न तो सीएम से और न ही संगठन से है. मैंने पद के लिए ये इस्तीफा नहीं दिया बल्कि मैं पार्टी को जीता नहीं पाया इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है.''
बता दें कि राजस्थान के कृषि मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिया. किरोड़ी मीणा ने आज अपने एक्स हैंडल पर रामचरितमानस की पंक्तियां लिखीं, "रघुकुल रीत सदा चली आई। प्राण जाए पर वचन न जाई."
गौरतलब है कि किरोड़ी लाल मीणा हाल ही में कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इस पर उन्होंने कहा, "जब मैंने इस्तीफा दे दिया तो नैतिक रूप से मैं वहां जा नहीं सकता. मुख्यमंत्री से मैं मिला था. उन्होंने आदरपूर्वक कहा था कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे. मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा, "चूंकि मैं जनता के बीच घोषणा कर चुका हूं कि अगर हम यह सीट (दौसा) नहीं जीते तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने ऐसा किया."
ये भी पढ़ें
सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वीकारा किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा, इन 2 मंत्रियों को दी विभाग की जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)