Kirodi Lal Meena Resigns: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर गोविंद डोटासरा की प्रतिक्रिया, 'उनसे दिल्ली का...'
Kirodi Lal Meena Resigns: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा किरोड़ी लाल मीणा का अपमान हो रहा था. यहां जनप्रतिनिधि की कोई कद्र नहीं है. वह काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे. अब उनके इस्तीफे की खबर आ रही है.
Govind Singh Dotasra On Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena)ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसपर कांग्रेस (Congress) की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है. किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा है कि किरोड़ी लाल मीणा काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे. अब उनके इस्तीफे की खबर आ रही है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "किरोड़ी लाल मीणा का अपमान हो रहा था. इस राज्य में जनप्रतिनिधि की कोई कद्र नहीं है. वह काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे. अब उनके इस्तीफे की खबर आ रही है. कई जनप्रतिनिधि नाराज हैं. बीजेपी वाले कुंठित हैं. आगे और इस्तीफा होगा. बीजेपी वाले आपस में लड़ रहे हैं."
सरकार चलेगी या नहीं यह देखना है- गोविंद डोटासरा
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "किरोड़ी लाल मीणा से दिल्ली का नेतृत्व मिल नहीं रहा है. उनकी पूछ नहीं हो रही है. वह बात के धनी व्यक्ति हैं, उनकी मैं और कांग्रेस पार्टी कद्र करती है. सरकार चलेगी या नहीं चलेगी यह देखना है. संवैधानिक संकट आ जाएगा."
बता दें राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद से अटकलें लगा रही थी कि किरोड़ी लाल मीणा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, अब आखिरकार इस पर मुहर लग गई. राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता ने अपनी इस्तीफा सीएम भजनलाल शर्मा को पहले ही भेज दिया है, लेकिन अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया.
कहा जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी के बुरे प्रदर्शन और दौसा सीट से पार्टी की हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की थी.