Jaipur News: चांदी की टकसाल निवासी रामप्रसाद मीणा ने सोमवार, 18 अप्रैल को आत्महत्या कर ली. यह बात तब सामने आई जब बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खुद रामप्रसाद का वीडियो ट्वीट किया. इसके बाद मामला गरमा गया. हालांकि, मंत्री का नाम आने से एफआईआर दर्ज न हो पाए इस बात की आशंका से किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा रामप्रसाद के परिवार के साथ धरने पर बैठ गए. 


वहीं, डीसीपी नार्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार मंत्री महेश जोशी समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आत्महत्या के लिए उकसाने पर यह मामला दर्ज हुआ है. वहीं, मंत्री महेश जोशी ने बताया कि ये आरोप निराधार है. मेरा उससे या उसके परिवार से कोई लेना देना नहीं यही. मैं अभी एफआईआर की कॉपी देख रहा हूँ, उसके बाद कोई निर्णय लूंगा. 


यह लिखा था किरोड़ी लाल मीणा ने
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल ने ट्वीट किया है कि चांदी की टकसाल, जयपुर में रामप्रसाद जी मीणा द्वारा आत्महत्या करना नितान्त दुःखद है. यह कितना शर्मनाक है कि @ashokgehlot51 सरकार के मंत्री से परेशान होकर एक गरीब आदमी को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा है. ऐसी नकारा और निक्कमी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. जरूरी है कि सरकार रामप्रसाद मीणा जी के शोकमग्न परिवार को तुरंत सरकारी राहत उपलब्ध करवाएं और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करते हुए एक मिसाल पेश करे, जिससे मंत्री पद का दुरुपयोग कर रहे लोग बाज आए. मुख्यमंत्री जी इस ओर ध्यान दें कि प्रदेश में ऐसी शर्मनाक घटना की पुनरावृति न हो.


वीडियो में यह बताया था आत्महत्या से पहले
रामप्रसाद मीणा ने आत्महत्या करने से पहले जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने बताया है कि मुझे व परिवार को टॉर्चर किया जा रहा है. इनमें देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शेरेटन के मालिक राकेश टांक, मुनजी टांक और देव अवस्थी के साथ लाल चंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी हैं. किरोड़ी लाल बाबा से निवेदन है कि हमारे परिवार को इंसाफ दिलाएं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले हुआ सर्वेक्षण, गांव के मतदाताओं के लिए कोई मुद्दा नहीं है सीएम फेस