(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Paper Leak: SI भर्ती पेपर लीक मामले में किरोड़ी लाल बोले- 'मगरमच्छ बहुत हैं, मैं...'
Rajasthan SI Paper Leak: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कई ने डमी बन कर परीक्षा दी और सब इंसपेक्टर बन गए. प्रमाण देने के लिए वह एसओजी जा रहे हैं और बताएंगे कि इस मामले में गहराई में जाने की जरूरत है.
Kirodi Lal Meena on Paper Leak: राजस्थान के मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार 5 मार्च को एसओजी ऑफिस जा रहे हैं. यहां वह एसओजी के एडीजी वीके सिंह से मुलाकात करेंगे. साथ ही, उन्हें पेपर लीक से जुड़े तथ्य दे सकते हैं. यह पेपर लीक मामला सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 से जुड़ा है.
राजस्थान के मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, 'मैं (परीक्षा में अनियमितताओं) के बारे में जानकारी देने के लिए आज एसओजी जा रहा हूं. किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि इस पेपर लीक मामले में कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों की है. इसकी गहन जांच होनी चाहिए.
#WATCH | On Sub-Inspector Recruitment Examination-2021, Rajasthan Minister and BJP leader Dr Kirodi Lal Meena says, "I am going to SOG today to give information about the (irregularities in the examination) and there are more people including (former) ministers and MLAs involved… pic.twitter.com/GBkLJLwEBC
— ANI (@ANI) March 5, 2024
15 ट्रेनी सब इंसपेक्टर हिरासत में
गौरतलब है कि साल 2021 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में SI भर्ती परीक्षा में धांधली की सूचना मिली था. 2021 में सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडेंट की भर्ती हुई थी. पूरे मामले में फर्जी तरीके से कई कैंडिडेट सब इंस्पेक्टर बन गए. वहीं, एसओजी ने जांच के बाद आज 15 राजस्थान सब इंस्पेक्टर्स को हिरासत में लिया. यही भर्ती परीक्षा में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जहां राजस्थान पुलिस के ही ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुए हैं.
राजस्थान पुलिस अकादमी में चल रही थी ट्रेनिंग
आरपीसी किशनगढ़ और जयपुर के राजस्थान पुलिस अकादमी में इन सभी की ट्रेनिंग चल रही थी. एसओजी ने सभी को ट्रेनिंग के दौरान पकड़ा है. वहीं, कई और सब इंस्पेक्टर के भी सामने आए हैं, जिन पर एक्शन लिया जाएगा.
भर्ती परीक्षा का टॉपर भी शामिल
जांच में पता चला है कि भर्ती परीक्षा में जो कैंडिडेट सबसे ज्यादा नंबर ले कर आया था, वह भी इस धांधली में शामिल है. इसी के साथ महिला सब इंस्पेक्टर को भी हिरासत में लिया गया है. एसओजी मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: BJP के लोकसभा उम्मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीय बोले, 'भगवान राम के नाम पर वोट डलवाओ, जो नहीं डालेगा वो...'