Rajasthan Politics: गृह राज्यमंत्री की बात मान गए किरोड़ी लाल मीणा, PM मोदी के दौरे तक नहीं करेंगे धरना प्रदर्शन
Kirodi Lal Meena News: किरोड़ी लाल मीणा के धरने से भाजपा और कांग्रेस में तनाव बन गया था. एक तरफ जहां भाजपा के नेताओं को रोज धरने पर जाना पड़ रहा था, वहीं बजट से पहले कांग्रेस सरकार के लिए चुनौती बढ़ती जा रही थी.
Rajasthan Election 2023: बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने शनिवार को हाथों में लालटेन लेकर जयपुर की सड़क पर अजीबों गरीब प्रदर्शन किया. इस दौरान मीणा अपने समर्थकों के साथ सड़क पर 'सरकार कहां है, सरकार कहा है' के नारे लगाते नजर आए. उनके समर्थकों ने भी 'लालटेन से ढूंढो सरकार कहां है, सरकार कहां के नारे लगाकर प्रदर्शन किया. मीणा इतने पर ही नहीं रुके. लालटेन के बाद उन्होंने मोमबत्ती जलाकर करीब घंटे भर तक प्रदर्शन किया.
7 दिन के लिए धरना स्थगित
करीब 3 बजे शहीद स्मारक की तरफ किरोड़ी के साथ लोग पहुंच गए, जहां गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) से वार्ता हुई. उसके बाद किरोड़ी ने दौसा में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे तक धरना को स्थगित कर दिया है, क्योंकि खुद पीएम के दौरे क सभाओं में किरोड़ी लाल मीणा की अहम भूमिका रहेगी. घाट की गुणी पर पिछले दो सप्ताह से किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी है. सरकार के लिए यह धरना चुनौती हो गया था.
किरोड़ी ने खुद दी जानकारी
किरोड़ी लाल मीणा ने खुद धरना स्थगित होने पर ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजस्थान में पेपर लीक मामलों की CBI जांच एवं सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95 प्रतिशत आरक्षण आदि मांगों को लेकर चल रहे धरने को सरकार से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया है. गृह राज्य मंत्री से सकारात्मक बातचीत के बाद और उनके द्वारा ठोस आश्वासन के बाद सात दिन में कार्यवाही का भरोसा दिया है. CBI जांच की मांग मेरी रहेगी ही, जिससे दोषी समाज के सामने आ सके.'
CBI जांच की मांग को लेकर अडिग
पेपर लीक के मामलों की CBI जांच एवं सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95% आरक्षण आदि मांगों को लेकर प्रदेश के सैकड़ों युवाओं के साथ राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का आंदोलन जारी है. दौसा के मीणा हाईकोर्ट में होने वाली जनसभा के लिए पीले चावल बांटकर आमजन को आमंत्रित भी किया था. उसके बाद जयपुर में पेपर लीक के मामलों की CBI जांच एवं सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95% आरक्षण आदि मांगों को लेकर चल रहे धरने में सैकड़ों युवाओं के बीच पहुंचे.
किरोड़ी के धरने से दोनों तरफ तनाव
किरोड़ी लाल मीणा के धरने से दोनों तरफ भाजपा और कांग्रेस में तनाव बन गया. एक तरफ जहां भाजपा के नेताओं को रोज धरने पर जाना पड़ रहा था, वहीं बजट से पहले कांग्रेस सरकार के लिए चुनौती बढ़ती जा रही थी. इसलिए दोनों तरफ राहत की सांस ली गई है.
ये भी पढ़ें:- कब खत्म होगी 'गहलोत बनाम पायलट' की लड़ाई? बजट पेश होने के पहले फैसले की संभावना