राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवां के समर्थन में उतरे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, जानें क्या कहा?
Kirori Lal Meena: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवां को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों के बीच राज्य के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने उनके समर्थन में बयान दिया है.
Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवां को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह अफवाहें चल रही हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत के एक्स पर लिखने के बाद यहां के सियासी माहौल में हलचल रहा. उसके बाद यहां के बीजेपी नेताओं ने भी मोर्चा संभाला.
अब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी बड़ा बयान दिया है. आज बीजेपी कार्यालय पर अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि यहां पर कोई दिक्कत नहीं है. यह सब गलत माहौल बनाया जा रहा है. वहीं, सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया पर लिखने के बाद बीजेपी के किसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
निरंतर जनसेवा कर रहे उपमुख्यमंत्री श्री @DrPremBairwa जी के विषय में सफेद झूठ बोलकर अफवाह फैला रहे हैं।ऐसा करने वाले समाज और प्रदेश की राजनीति को दूषित कर रहे हैं।मैं ऐसी निंदित व कुत्सित राजनीति करने वालों की भर्त्सना करता हूं।
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) October 5, 2024
ये भूता: विघ्नकर्तारस्ते नश्यन्तु शिवाज्ञया।
क्या लिखा मंत्री किरोड़ी लाल ने ?
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक्स पर लिखा है कि निरंतर जनसेवा कर रहे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के विषय में सफेद झूठ बोलकर अफवाह फैला रहे हैं. ऐसा करने वाले समाज और प्रदेश की राजनीति को दूषित कर रहे हैं. मैं ऐसी निंदित व कुत्सित राजनीति करने वालों की भर्त्सना करता हूं. ये भूता: विघ्नकर्तारस्ते नश्यन्तु शिवाज्ञया''.
दिल्ली में सीएम ने की नड्डा से मुलाकात
नई दिल्ली में कल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है. उसके बाद से यहां पर सरकार और संगठन दोनों ने बैरवां को लेकर अफवाहों फैलाने वालों पर कड़ी नाराजगी जताई है. प्रेमचंद बैरवा को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई मामले छाए रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
महंगाई से त्योहारों का उत्साह फीका, तेल के बाद अब हरी सब्जियों की कीमत में बेतहाशा उछाल