Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Ghelot) के इस जनकल्याणकारी योजना से प्रदेश के लाखों किसान लाभांवित हुए हैं. अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 11 जिलों में 2.55 लाख किसानों के बिजली बिल शून्य आए हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने अप्रैल और मई महीने की बिलिंग में किसानों को 91.22 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है.
बिजली बिल में अतिरिक्त अनुदान
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल किसान मित्र ऊर्जा योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत राज्य सरकार सामान्य श्रेणी के ग्रामीण मीटर्ड और फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को कृषि बिजली बिल में एक हजार रुपए प्रतिमाह व अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त अनुदान देगी. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने अप्रैल व मई माह में किसानों को 91.22 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है. इस योजना से अप्रैल और मई महीने में अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 4.70 लाख किसान लाभांवित हुए हैं. इस क्षेत्र के 2.56 लाख किसानों के बिजली के बिल शून्य आए हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के इन चार जिलों खुलेंगे 50-50 बेड के मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर, जानें डिटेल
ऐसे मिल रहा लाभ
प्रबंध निदेशक निर्वाण के अनुसार मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत सामान्य श्रेणी ग्रामीण ब्लॉक ओवर सप्लाई के मीटर्ड और फ्लैट रेट श्रेणी कृषि उपभोक्ताओं को वर्तमान में दिए जा रहे टैरिफ अनुदान के अतिरिक्त एक हजार रुपए प्रतिमाह का अनुदान जो अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष है, उसे बिजली बिल में समायोजन के माध्यम से दिया जा रहा है. प्रबंध निदेशक ने सभी तरह के कृषि उपभोक्ताओं से समय पर बिजली भरे की अपील की, जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके. साथ ही आम उभोक्ताओं से भी समय पर बिजली जमा करने की अपील की.
अजमेर जिला सर्किल - 10,110
भीलवाड़ा सर्किल - 32,691
नागौर सर्किल - 9,466
बांसवाड़ा सर्किल - 13,034
चित्तौड़गढ़ सर्किल - 45,188
डूंगरपुर सर्किल - 29,012
प्रतापगढ़ सर्किल - 24,958
राजसमंद सर्किल - 11,239
उदयपुर सर्किल - 31,755
झुंझुंनू सर्किल - 16,856
सीकर सर्किल - 23,577