Kisan Samman Nidhi Increased In Rajasthan: राजस्थान में लोकसभा चुनाव रिजल्ट आ जाने के बाद से बीजेपी में राजनीतिक दबाव बना हुआ है. सरकार के लिए ये बड़ी मुसीबत है कि बीजेपी को किसानों का साथ नहीं मिला है. इसलिए बीजेपी शेखावाटी में किसानों को साधने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही कृषिमंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार इस्तीफे की बात कर रहे हैं. इसलिए किसानों की बातें हो ही नहीं पाई है.

शेखावाटी में किसान अभी भी नाराज हैं. इस नाराजगी को दूर करने के लिए ये प्रयास शुरू किये गए हैं. अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपये बढ़ाकर 8 हजार रुपए कर दी है. आचार संहिता खत्म होते ही यहां पर सरकार एक्शन मोड पर आ गई है.

विधानसभा चुनाव में भी यही था वादा
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किसानों को सम्मान निधि दो हजार रुपए अधिक देने का वादा किया था. उसी कड़ी में इसी निधि को भजनलाल सरकार ने वादा निभाया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सम्मान निधि की राशि 12000 करने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में भी सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार ने अभी यह राशि 8 हजार की है. जिसकी मांग पहले ही की जा रही थी. मगर, अब सरकार पर दबाव बढ़ा तो इस फैसले पर आना पड़ा.

क्या है किसानों की स्थिति ?
राजस्थान में कृषि जनगणना के आकंड़ों की माने तो 76 लाख 55 हजार किसान हैं. हालांकि, ये पुराना आकंड़ा है. एक अनुमान के अनुसार राजस्थान की 60% आबादी कृषि पर पूरी तरह से टिकी हुई है. राजस्थान में योजना के पात्र किसानों की संख्या 55 लाख 57 हजार 942 है. इनमें 17 लाख 10 हजार 833 महिलाएं हैं. जिससे यहां पर लघु और सीमांत किसानों को लाभ मिलता है.


ये भी पढ़ें: नागौर जिले में बच्चों के झगड़े में भिड़े दो परिवार, जमकर चले लाठी डंडे, 17 लोग घायल