Kisan Samman Nidhi: आठ विधानसभा सीट वाले सीकर से किसानों को साधेंगे PM मोदी, 9 करोड़ खातों में भेजेंगे दो-दो हजार का 'सम्मान'
PM Modi In Sikar: पीएम मोदी शेखावाटी की धरती से देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में एक साथ 'किसान सम्मान निधि' की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी किसान सभा को भी संबोधित करेंगे.
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi )सीकर (Sikar) जिले से देश नौ करोड़ किसानों के खाते में दो-दो हजार की 'किसान सम्मान निधि' भेजेंगे. यही नहीं यहां से देश भर के किसानों को सन्देश देने की तैयारी है. चूकिं, सीकर किसानों का बेल्ट है. साथ ही साथ ये जाटों को भी साधने का एक बड़ा केंद्र बताया जा रहा है. दरअसल, वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां पर बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था.
बीजेपाी को यहां बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन लोकसभा के चुनाव में यहां पर पीएम के चेहरे बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. इसलिए बीजेपी चाहती है कि पीएम की इस जनसभा के माध्यम से जीत की भूमिका बनाई जाए. इस जिले में कुल आठ विधान सभा की सीटें हैं. पीएम के दौरे में कोई पेरशानी न आए, इसके लिए बीजेपी के नेता पूरी तरह तैयारी में लगे हुए हैं. सीकर के सांवली सर्किल पर होने वाली इस सभा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जा चुका है.
किसान सभा को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शेखावाटी की धरती से देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में एक साथ 'किसान सम्मान निधि' की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी किसान सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर बीजेपी सीकर और झुंझुनू सहित शेखावाटी में लगी हुई है. बीजेपी का कहना है कि लोग अपने लोकप्रिय नेता को सुनने को लोग आतुर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. रेलवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए पीएम मोदी ने राजस्थान को बडी सौगातें दी हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ के विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा सीकर के ही हैं. उनके लिए बड़ी चुनौती रहेगी. डोटासरा हमेशा कहते है कि बीजेपी की केंद्र में सरकार है और किसानों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. अब सीकर में ही किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि भेजकर पीएम एक बड़ा संदेश देना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Jodhpur News: राजस्थान में बढ़े आई फ्लू संक्रमण के मामले, ओपीडी में 3 गुना ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या