Jaipur News: कभी बीजेपी के थिंक टैंक कहे जाने वाले केएन गोविंदाचार्य का कहना है कि कितना ही विकास हो जाए लेकिन मनुष्य ही विकास के केंद्र में रहेगा. सभी राजनीतिक दल इसीपर काम करें. किसी राजनीतिक दल के बारे में बाहर से टिपण्णी नहीं कि जा सकती लेकिन बीजेपी की राजनीति सही दिशा में है. बीजेपी उसी गति से काम कर रही है. पीएम मोदी को मित्र बताते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि सबसे अधिक मेहनत करने वाले नेताओं में पीएम मोदी सबसे आगे हैं. कई सारे सवालों का खुलकर जवाब दिया. पढ़िए केएन गोविन्दाचार्य से खास बातचीत के अंश.


राजस्थान में जातिगत सम्मेलन कितना सही है? 
गोविंदाचार्य ने कहा कि मेरा मानना है कि राजस्थान में हो रहे जातिगत सम्मेलन ठीक हैं. लेकिन इनका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. जातियों का सामाजिकरण और आर्थिकीकरण ठीक हैं. जहां-जहां यह हुआ है वहां उन जातियों को लाभ मिला है. राजनीतिक करण से नुकसान होने लगता है. उन्होंने कहा कि इनके सामाजिकरण और आर्थिकीकरण से बड़े सकारात्मक परिणाम आये हैं.


विपक्षी दलों के साथ अन्याय हो रहा है? 
गोविंदाचार्य ने आगे कहा कि विपक्षी दलों के लिए सलाह और नसीहत है कि सभी को संवाद और सद्भाव पर ध्यान देना होगा. बिना उसके लोकतंत्र को खतरा बढ़ेगा. संवाद और विश्वास लोकतंत्र की आत्मा है. बिना उसके कुछ भी सम्भव नहीं है. सभी को मिलकर इसके लिए काम करना होगा. उसके दम पर ही चीजें बदलेंगी. 


'सबसे मेहनती पीएम हैं नरेंद्र मोदी'
गोविंदाचार्य ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि आज भी मैं मानता हूं कि सबसे मेहनती राजनेताओं में मेरे मित्र नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं. पीएम मोदी लोगों की भावनाओं को समझते हैं. उसके हिसाब से अपने को एडजस्ट भी कर लेते हैं. सबसे मेहनती हैं. उन्हें विषयों की समझ है. 


'बीजेपी की दिशा ठीक है'
गोविंदाचार्य ने ये भी कहा कि वक्क्त के अनुसार कुछ बदलाव आया हो उसकर कुछ कहना मुश्किल है. विचार की दृष्टि से बीजेपी को दिशा सही है. सभी उपासना पद्धति को लेकिन सम्मान होना चाहिए. हिंदुत्व के लिए मजबूती से काम हो रहा है. महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिये. कोई भी बड़ा छोटा नहीं होता है. हिन्दुत्व से किसी को कोई नुकसान नहीं है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: मोदी सरकार की योजनाओं को जनता को बताएंगे नमो वालंटियर्स, यह है चुनाव जीतने का बीजेपी का प्लान