RAS Mains Exam को लेकर मचा सियासी घमासान, भाजपा नेता बोले- ये रीट से भी बड़ा घोटाला
Rajasthan Politics: राजस्थान में आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam) का मुद्दा गरमा गया है. भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि ये रीट से भी बड़ा घोटाला साबित होगा.
Kirodi Lal Meena Reaction on RAS Mains Exam: राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) को लेकर मचे सियासी घमासान के बाद अब आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam) का मुद्दा गरमा गया है और बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. परीक्षार्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन कर चुके हैं और अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने भी मामले को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है.
रीट से भी बड़ा घोटाला साबित होगा
भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर कहा कि, ''जैसे राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोग #रीट पेपर लीक से जुड़े हैं, वैसे ही गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल साइंस संस्थान के पदाधिकारियों की #RAS मैन्स पेपर गड़बड़ी में मुख्य भूमिका रहेगी. एग्जाम सिलेबस में बदलाव इसी संस्था के इशारे पर हुआ है व यह रीट से भी बड़ा घोटाला साबित होगा.''
जैसे राजीव गाँधी स्टडी सर्किल के लोग #रीट पेपर लीक से जुड़े हैं,वैसे ही गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल साइंस संस्थान के पदाधिकारियों की #RAS मैन्स पेपर गड़बड़ी में मुख्य भूमिका रहेगी।एग्जाम सिलेबस में बदलाव इसी संस्था के इशारे पर हुआ है व यह रीट से भी बड़ा घोटाला साबितहोगा pic.twitter.com/srBiL0CNqD
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) February 20, 2022
वसुंधरा राजे ने कही ये बात
बता दें कि, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा से जुड़े विषय को लेकर राज्य सरकार से विचार करते हुए परीक्षा की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं की मांग वाजिब है और सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई के लिए कुछ और समय मिलना जरूरी है.
परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाए
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि ''आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. इन युवाओं की मांग बिल्कुल वाजिब है. सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई का कुछ और समय मिलना आवश्यक है.'' उन्होंने ये भी कहा कि, ''मैंने इस संबंध में पहले भी राज्य सरकार को आरएएस परीक्षा की तिथि पर पुनः विचार करने के लिए कहा था. आज फिर दोहरा रहीं हूं कि सरकार बच्चों के भविष्य से जुड़े इस विषय पर फिर से विचार कर परीक्षा की तिथि बढ़ाएं.''
ये भी पढ़ें: