Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर विभिन्न प्रकार के अभिषेक करने और राशि के अनुसार पूजा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. राशि के अनुसार आप भोलेनाथ की पूजा करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अभिषेक कर सकते हैं. इस महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ को किस तरह से प्रसन्न कर आप अपने घर में सुख और शांति ला सकते हैं, इस बारे में पंडित सुरेश श्रीमाली (Suresh Shrimali) ने विस्तार से बताया है. उन्होंने ये भी बताया कि कौन सा अभिषेक करने से किस तरह का फल प्राप्त किया जा सकता है.
पंडित सुरेश श्रीमाली ने बताया कि...
गंगा जल से अभिषेक
महाशिवरात्रि के दिन यदि शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक किया जाए तो व्यक्ति को सभी प्रकार के सुखों एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है.
दूध से अभिषेक
अगर शिवलिंग पर दूध से अभिषेक किया जाए तो व्यक्ति तीव्र एवं तार्किक बुद्धि को प्राप्त करता है. घर में यदि किसी भी कारणवश लड़ाई-झगड़े या कलह जैसी स्थिति होती है तो ये बाधाएं समाप्त होती हैं और घर में मधुरता का वास होता है.
घी से अभिषेक
महाशिवरात्रि के विशेष दिन पर यदि घी से शिवलिंग पर अभिषेक किया जाए तो करने वाले व्यक्ति के वंश में विस्तार होता है साथ ही समस्त रोगों से मुक्ति मिलती है.
गन्ने के रस से अभिषेक
गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक किया जाए तो जीवन में आनंद की प्राप्ति होती है.
शहद से अभिषेक
ऐसी भी मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति क्षय रोग अर्थात टीबी का मरीज है और वो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करे तो उसके इस रोग का पूरी तरह से नाश होता है.
इत्र से अभिषेक
जिन्हें अपने दाम्पत्य जीवन में किसी भी कारणवश काम सुख में कमी है तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर इत्र से अभिषेक करने पर उनके काम-भोग में निश्चित रूप से वृद्धि होती है और व्यक्ति पूर्ण रूप से दाम्पत्य जीवन के सुखों को प्राप्त करता है.
जल से अभिषेक
बताए गए अभिषेकों को करने में अगर व्यक्ति सामर्थ्यवान नहीं है तो भगवान श्रद्धा भाव से किए गए जल के अभिषेक को भी स्वीकार कर समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति का वरदान देते हैं.
राशि के अनुसार इस महाशिवरात्रि शिव जी का ऐसे करें अभिषेक
वृषभ: कच्चे दूध में मिश्री मिलाकर शिव जी का पूजन करने से संतान का विकास होगा एवं लक्ष्मी जी सदा सहाय रहेंगी.
मिथुन: भांग मिश्रित दूध से शिव जी का अभिषेक करेंगे तो मनोकामनायें पूर्ण होंगी. नौकरी और व्यवसाय में प्रगति होगी.
मेष: कनेर के पुष्प और शहद से शिव जी का अभिषेक करने से कार्य सिद्ध होंगे.
कर्क: घी, शक्कर मिश्रित दूध से अभिषेक करने पर शिव जी प्रसन्न होकर मनचाही संतान का आशीर्वाद देते हैं और धन-धान्य में वृद्धि होती है.
सिंह: गुलाब जल मिश्रित दूध से शिव जी का अभिषेक करने पर सामाजिक कार्यो में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी एवं धन में वृद्धि होगी.
कन्या: धतूरा, गांजा, शमी और दही से शिव जी का अभिषेक करने पर शत्रुओं का नाश होगा और रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी.
तुला: पंचामृत से शिव जी का अभिषेक करेंगे तो आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी एंव संतान सुशिक्षित व आज्ञाकारी होगी.
वृश्चिक: दूध में बिल्वपत्र मिलाकर शिवजी का अभिषेक करने से दुःख व कष्ट दूर होकर घर में सुखद वातावरण बना रहेगा।
धनु: दूध में कनेर के फूल और शहद मिलाकर शिव जी का अभिषेक करने से रिश्तों में मजबूती आती है एवं व्यवसाय में प्रगतिशीलता आएगी.
मकर: गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करने पर परिवार में सुख और समृद्धि आएगी साथ ही शरीर निरोगी होगा.
कुम्भ: खीर से शिव जी का अभिषेक करने से घर के क्लेश मिटते हैं एंव संतान सही मार्ग पर चलती है.
मीन: दूध में भांग, तुलसी, गन्ने का रस, मौलगिरी और कटेली के पुष्प मिलाकर शिव जी का अभिषेक करने से सभी प्रकार की बाधाएं समाप्त होती हैं, भय दूर होता है एवं आय के स्त्रोत बनते हैं.
ये भी पढ़ें: