Rajasthan Top-5 Cities Weather and Pollution Report: राजस्थान में 13 नवंबर को इस साल का सबसे ज्यादा ठंड रहा. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार शुष्क मौसम की वजह से रात को ठंड ज्यादा रहती है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है. आइये एक नज़र डालते हैं राजस्थान के बड़े शहरों के मौसम पर...
जयपुर
जयपुर में आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 133 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
जोधपुर
जोधपुर में आज मैक्सिमम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. जोधपुर की की वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक है और 78 रिकॉर्ड किया गया है.
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ में भी आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. चित्तौड़गढ़ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 159 रिकॉर्ड किया गया है. जिसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है.
अजमेर
अजमेर में आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं की वायु गुणवत्ता सूचकांक 97 रिकॉर्ड किया गया है. जिसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है.
सीकर
सीकर में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं की वायु गुणवत्ता सूचकांक 115 रिकॉर्ड किया गया है. जिसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है.
ये भी पढ़ें:-