Rajasthan Top Cities Weather and Pollution Report Today: राजस्थान में सर्दी के सीजन का असर दिखने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है, जिसकी वजह से ठंड काफी ज्यादा महसूस की जाने लगी है. वहीं आने वाले दिनों में पारे में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बढ़ती सर्दी के बीच बारिश होने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों में बारिश हो सकती है. उदयपुर और कोटा में अधिक बारिश होने के आसार है.


जयपुर
जयपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था तो वहीं बुधवार को  मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस बीच मौसम साफ रहेगा, बीच-बीच में बादल छा सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 182 रिकॉर्ड किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. कभी-कभी दृश्यता कम होगी. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 रिकॉर्ड किया गया है, जिसे संतोषजनक श्रेणी में गिना जाता है.


उदयपुर


उदयपुर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम ज्यादातर साफ रहेगा. आंशिक रूप से बादल भी छा सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 रिकॉर्ड किया गया है.


कोटा


कोटा में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रह सकते हैं. दृश्यता में कमी रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 148 रिकॉर्ड किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Kartarpur Corridor: आज दोबारा खुल रहा करतापुर कॉरिडोर, जानें- कब से होगा रजिस्ट्रेशन और कब निकलेगा पहला जत्था


Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद, 50% स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम, जानें CAQM का आदेश