Rajasthan Top-5 Cities Weather and Pollution Report: देश की राजधानी दिल्ली की तरह राजस्थान में भी सर्दी का असर दिखने लगा है. जयपुर सहित दूसरे शहरों में भी तापमान में गिरावट हो रही है. यहां सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. लेकिन दिन में मौसम साफ रहता है, जिसकी वजह से दिन में ठंड का ज्यादा एहसास नहीं होता. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में सर्दी का कोई खास असर नहीं पड़ेगा. मौसम भी पूरी तरह साफ रहेगा और धूप भी तेज निकलेगी. आइये एक नज़र डालते हैं, राजस्थान के बड़े शहरों के मौसम पर...
जयपुर
जयपुर में आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. मौसम में नमी 28 से 47 प्रतिशत तक होगी. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
जोधपुर
जोधपुर में आज मैक्सिमम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. जोधपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक है और 65 रिकॉर्ड किया गया है.
जैसलमेर
जैसलमेर में भी आज मैक्सिमम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. जैसलमेर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 65 रिकॉर्ड किया गया है, जिसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है.
अजमेर
जयपुर, जोधपुर जैसे शहरों की तुलना में अजमेर में पारा कम है. आज मैक्सिमम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 रिकॉर्ड किया गया है और संतोषजनक है.
उदयपुर
उदयपुर में मिनिमम तापमान काफी कम रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आज मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं की वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और तापमान में भी विशेष उतार-चढ़ाव होने की संभावना नहीं है. 16 नवंबर बाद उत्तरी हवाएं राजस्थान की तरफ आने लगेगी, जिससे प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:-
बेटी Vamika के जन्म से पहले Anushka Sharma को सताती थी ये चिंता, Virat Kohli ने ऐसे संभाला