Rajasthan Top Cities Weather and Pollution Report Today: राजस्थान में बारिश के बाद मौसम बदल रहा है और अब आसमान साफ होने लगा है. हालांकि तापमान में गिरावट देखी जा रही है. जिसकी वजह से प्रदेश में पहले से ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. राहत की बात ये है कि मौसम साफ होने से धूप निकल रही है और दिन में ठंड थोड़ी कम महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के अंत दिनों में तापमान और तेजी से गिरेगा, जिससे ठंड बढ़ जाएगी. लेकिन कुछ दिनों तक फिलहाल पारा एक सामान ही बना रहेगा. इससे पहले उदयपुर और कोटा जैसे शहरों में जोरदार बारिश ने मौसम में नमी ला दी. आइये देखते हैं आज जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा में क्या है मौसम का हाल?


जयपुर


जयपुर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 161 रिकॉर्ड किया गया है. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.


जोधपुर


जोधपुर में मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 77 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 रिकॉर्ड किया गया है. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी.


कोटा


कोटा में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा या धुंध की वजह से दृश्यता कम होगी. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 रिकॉर्ड किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें फटाफट कर लें चेक, सिर्फ एक SMS से घर बैठे हो जाएगा काम


Aadhaar card यूजर्स के लिए राहत, अब आधार से जुड़े काम करना हुआ आसान, UIDAI ने की ये नई शुरुआत