Rajasthan Weather and Pollution Report: राजस्थान में बदला मौसम का रंग, इस हफ्ते निकलेगी धूप, कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत
राजस्थान में सप्ताह के अंत तक रात का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरेगा. इसका मौसम पर काफी असर होगा और ठंड बढ़ जाएगी. इस बीच धूप निकलने के साथ ही दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
Rajasthan Big Cities Weather and Pollution Report: राजस्थान में मौसम खुलने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. हालांकि तापमान बहुत कम गिरेगा, जिसकी वजह से बहुत हल्की ठंड बढ़ सकती है. सप्ताह के अंत तक रात का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरेगा. इसका मौसम पर काफी असर होगा और ठंड बढ़ जाएगी. इस बीच धूप निकलने के साथ ही दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. बीच में राजस्थान में तापमान में काफी गिरावट आ गई थी लेकिन अब एक बार फिर से तापमान बढ़ा है, जो इस हफ्ते धीरे-धीरे गिरेगा. इस बीच उत्तर से सर्द हवाएं दक्षिण और मध्य भारत की तरफ चलने की संभावना है.
जानें, इस हफ्ते राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
जयपुर
जयपुर में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 9 दिसंबर से पारा गिरेगा और उसके बाद पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस सप्ताह में हर दिन मौसम साफ रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 116 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं सप्ताह के अंत तक मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. हालांकि इस हफ्ते औसतन अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आसमान साफ रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 81 है.
उदयपुर
उदयपुर में आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 8 दिसंबर से तापमान गिरेगा और सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम पूरे हफ्ते में साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 96 है.
कोटा
कोटा में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 9 दिसंबर से तापमान गिरेगा और सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. जयपुर, जोधपुर और उदयपुर की तरह मौसम पूरे हफ्ते साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 86 है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: प्रतापगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच चले मुक्के, थाने तक पहुंचा मामला