Hanuman Jayanti: भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार का जन्मदिवस 16 अप्रैल 2022 को है. वैसे अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार इसे साल में दो बार मनाया जाता हैं. एक चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि और दूसरी कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चैदस के दिन. एक तिथि को जन्मदिवस के रूप में तो दूसरी को विजय दिवस के रूप में मनाते है. जानिए पंडित सुरेश श्रीमाली से कैसे पूजा करे.


शक्ति ज्ञान, वीरता, बुद्धिमानी और निस्वार्थ सेवा भाव की जहां बात हो वहा सिर्फ एक ही नाम आता है और वो है बजरंगबली का. जिन्होंने अपना जीवन प्रभु राम और माँ सीता की सेवा में समर्पित कर दिया. बिना किसी उद्देश्य के उन्होंने कभी भी अपनी वीरता और किसी को अपनी ताकत नही दिखाई. इनकी पूजा आराधना से सभी प्रकार के कष्ट, नकारात्मक प्रभाव दूर होते है और किसी भी प्रकार का भय नहीं सताता है.

 

शास्त्रों के अनुसार आज भी साक्षात बजरंगबली धरती पर वास करते हैं, माँ जानकी ने हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया था. हनुमानजी अपने भक्तों की हर नकारात्मक शक्ति से रक्षा करते हैं, कुंडली में बैठे ग्रह दोषों को दूर करते हैं. यूं तो हनुमान जी की भक्ति करने का कोई एक दिन नहीं है, लेकिन विशेष तिथियों पर किए गए शुभ कार्य हमेशा ही फलदायी होते हैं.

 

पूजन के लिए शुभ मुहूर्तः-

दोपहर 12ः15 से 01ः30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त 

दोपहर 02ः30 से 03ः30 बजे तक लाभ-अमृत का चैघडिया रहेगा

 

हनुमान जयंती के दिन किस विधि से हनुमान जी की पूजा की जाए 

 

पूजा विधि-:

सुबह स्नान करके लाल वस्त्र पहनें. फिर पूर्व दिशा में एक बाजोट पर लाल वस्त्र बिछाएं. लाल गुलाब का आसन बना कर उस पर राम-सीता व हनुमान जी की प्रतिमा या फोटो रखे. धूप दीप कर लाल गुलाब, चमेली या मोगरे की सुंगधित माला अर्पित करें. सीधे हाथ की अनामिका ऊँगली से हनुमानजी की प्रतिमा को सिन्दूर लगाएं फिर हनुमान जी के सामने दो दीपक जलाएं। एक दीये में सरसों का तेल डालें और एक दीये में शुद्ध घी डालें. अब बजरंगबाण, हनुमान चालीसा का पाठ करे। पाठ समाप्त होने के बाद फल और मिठाई का भोग लगाए। और मन ही मन अपनी समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करे.

 

विशेष उपाय-:

 

1. आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो इस दिन पीपल के 11 पत्ते पर चंदन से श्रीराम लिखकर हनुमानजी को चढ़ाएं। हर पत्ते को अर्पित करते हुए ‘जय श्रीराम’ बोले.

 

2. हनुमानजी की प्रतिमा पर लगा सिन्दूर अपने मस्तक पर लगाएं. इस तिलक को लगाने से हनुमानजी की तरह शक्तिशाली, ऊर्जावान तथा संयमित बनेंगे.

 

3. नौकरी ढूंढ कर परेशान हो गए हैं या आपका बिजनेस नहीं चल रहा है तो हनुमान जयंती पर एक पान पर दो बूंदी के लड्डू और एक लौंग रख कर हनुमानजी को अर्पित करे. इसके बाद रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें.

 

4. भय और चिंता को दूर करने के लिए इस दिन हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं और 2 केसरी रंग की ध्वजा उस पर जय हनुमान लिख कर एक ध्वजा मंदिर में अर्पित करे और एक ध्वजा अपने घर की छत पर लगाए.

 

5. अपनी संतान की सुख-समृद्धि के लिए इस दिन छोटे बच्चो को जरूरत की वस्तुओ का दान करे.

 

ये भी पढ़ें


In Pics: राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा इन दिनों महका रहा है चूरू के खेत- खलिहान, जानिए क्यों है ये बेहद खास


Rajasthan Cabinet Decisions: फिल्म मेकर्स के लिए राजस्थान सरकार ने खोला सौगात का पिटारा, जानिए कैबिनेट के फैसले