Indian Army Pokaran Field Firing Range: दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में भारतीय सेना (Indian Army) शुमार है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है जांबाज सैनिक, आधुनिक तकनीक वाले हथियार और मिसाइलें (Missiles). ये हथियार जल, थल, नभ, कहीं भी, किसी भी दुश्मन (Enemy) को मिनटों में नेस्तनाबूद करने की ताकत रखते हैं. यही कारण है कि इंडियन आर्मी से दुश्मन कांपते हैं. सेना को अपग्रेड करने और पावरफुल बनाने के लिए हर साल करीब 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट खर्च किया जाता है.


एशिया की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज में हुए परीक्षण
जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग (Pokaran Field Firing Range) रेंज में बीते 5 महीनों में कई सफल परीक्षण के दौरान भारतीय सेना की ताकत कई गुना अधिक मजबूत दिखाई दी. यहां धरा से लेकर गगन तक सैन्य हथियारों की गूंज से थर्रा गए. अचूक निशाने और दिलदहला देने वाले धमाकों ने दुश्मनों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. यहां दिसंबर से मई तक 6 बार अलग-अलग हथियारों का परीक्षण और युद्धाभ्यास किया गया है. पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज एशिया की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज मानी जाती है.


ताकत वतन की इनसे है
भारतीय सेना के हथियारों में मिसाइल, देसी बोफोर्स धनुष गन, पिनाका रॉकेट, हेलिना मिसाइल, स्वदेशी ATAGS गन और आकाश मिसाइल शामिल हैं. मार्च में वायुसेना ने लड़ाकू विमान राफेल के साथ युद्धाभ्यास किया था. परीक्षण और युद्धाभ्यास से भारत ने पूरी दुनिया को अपने सैन्य ताकत दिखाई है.


4 मार्च को हुआ था सबसे बड़ा युद्धाभ्यास
भारतीय वायुसेना ने गत 4 मार्च को सबसे बड़ा युद्धाभ्यास किया था. राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर, तेजस, मिग-29 व मिग-21 बायसन से दुश्मन के ठिकानों पर निशाने साधे गए थे. इस दौरान आकाश और स्पाइडर मिसाइल की क्षमता का भी प्रदर्शन किया गया था.


एक मिनट में 2500 फायर की क्षमता
भारतीय सेना में जांबाज सैनिक की तरह शामिल राफेल करीब 24,500 किलो का भार उठाने में सक्षम है. राफेल हवा से जमीन और जमीन से हवा में हमला कर सकता है. 60 घंटे तक अतिरिक्त उड़ान भी संभव है. खास बात ये है कि राफेल में लगी गन से एक मिनट में 2500 फायर किए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan में 1 अप्रैल से सरकारी कर्मचारियों का नहीं कटेगा वेतन, लागू होगी पुरानी पेंशन योजना


Rajasthan Politics: राजस्थान के रण में चंद्रशेखर आजाद की एंट्री, भीम आर्मी चीफ बोले- हम बनेंगे बीजेपी-कांग्रेस का विकल्प