Kolihan Mine Lift Collapsed: राजस्थान में कोलिहान खदान से सुरक्षित निकाल लिए गए 14 लोग, एक शव भी बरामद
Rajasthan Mine Accident: राजस्थान के नीमकाथाना जिले में खदान की घटना में कामगारों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने पोस्ट कर बचाव टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Kolihan Mine Lift Collapsed Update: राजस्थान के नीमकाथाना (Neem Ka Thana) जिले में कोलिहान खदान में एक लिफ्ट (Kolihan Mine Lift Collapse) गिर जाने की घटना में एक शव बरामद किया गया है जबकि 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. यह घटना मंगलवार रात को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कोलिहान खदान में हुई थी. इस लिफ्ट का इस्तेमाल कर्मचारियों को ऊपर-नीचे लाने ले जाने में किया जाता था.
एसडीआरएफ के धर्मेंद्र ने बताया कि एक शव को निकाला गया है जबकि कुल 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं, घायलों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां के डॉ. पुनीत ने बताया कि, ''जिन तीन कामगारों को यहां लाया गया तो उनकी हालत स्थिर है. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. जिन लोगों को खदान से बचाया गया है उन्हें अस्पताल से यहां लाया जा रहा है." डॉ. पुनीत ने बताया कि घायल कामगारों में अधिकांश का पैर और एंकल फ्रैक्चर हुआ है.''
धैर्य, साहस, संघर्ष और विश्वास को नमन...
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 15, 2024
झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे में राहत टीम द्वारा खदान से कुल 9 लोगों को सकुशल बाहर निकालने पर रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर हार्दिक बधाई एवं बचाव दल के सभी सदस्यों को…
कलेक्टर ने राहत कार्य पर दी यह जानकारी
वहीं, नीमकाथाना कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया, "15 लोगों को निकाला गया है. उनकी स्थिति की मेडिकल जांच की जा रही है, उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.'' मंगलवार रात की घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. ये कर्मचारी सौ मीटर की गहाई में फंसे हुए थे. ये निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गए थे. उन्हें सतर्कता टीम ले गई थी. लेकिन जब वे ऊपर आने लगी तभी यह दुर्घटना हुई और लिफ्ट की रस्सी ही टूट गई.
बचाव दल को सीएम ने दी बधाई
इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा का भी बयान आया है. उन्होंने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर बचाव टीम का आभार जताया है. एक-एक कर कर्मचारियों को निकाला जा रहा था और नौ कर्मचारियों के सुरक्षित निकल जाने पर सीएम भजनलाल ने ट्वीट किया, '' धैर्य, साहस, संघर्ष और विश्वास को नमन. झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे में राहत टीम द्वारा खदान से कुल 9 लोगों को सकुशल बाहर निकालने पर रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर हार्दिक बधाई एवं बचाव दल के सभी सदस्यों को साधुवाद.''
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'केंद्र में इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार', चार चरण के मतदान के बाद सचिन पायलट का बड़ा दावा