Rajasthan News: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना का जमकर विरोध किया जा रहा है. देश भर के डॉक्टरों समेत विभिन्न संगठनों में भारी आक्रोश है. कई राज्यों में डॉक्टरों ने हड़ताल का आह्वान किया है.


डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है. जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गयी है. ऐसे में अब कोटा के मरीजों को भी 24 घंटे इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी.


कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टरों ने एक दिन का कार्य बहिष्कार की घोषणा की है.  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ अशोक शारदा ने बताया कि कोटा के अस्पतालों में 24 घंटे के लिए चिकित्सा सेवा बंद रहेगी. डॉक्टरों ने इमरजेंसी को छोड़कर अस्पतालों में चिकित्सा सेवा को ठप करने का फैसला किया है. अस्पतालों में सुबह 6 बजे से डॉक्टर काम नहीं करेंगे. हालांकि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का इलाज किया जायेगा. संपूर्ण चिकित्सा सेवाओं का बहिष्कार रविवार की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.


कोटा में कल 24 घंटे मरीजों को नहीं मिलेगा इलाज


कोलकाता की घटना के विरोध में कोटा की चिकित्सा सेवाएं एक दिन तक ठप रहेंगी. गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में थ 8-9 अगस्त की दरमियानी रात जूनियर डॉक्टर के साथ दंरिदगी की घटना घटित हुई थी. जूनियर डॉक्टर आठ अगस्त को अस्पताल में रात की ड्यूटी थी. सुबह चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न हालत में महिला डॉक्टर का शव मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई. मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और ट्रेनी डॉक्टर थी. महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना का विरोध देशभर में किया जा रहा है. आंदोलनकारी डॉक्टर प्रॉक्टशन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


भरतपुर से जयपुर के लिए निकली तिरंगा न्याय यात्रा को महुआ में रोका, पुलिस से भिड़ गये आंदोलनकारी