Rajasthan News: कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के खिलाफ देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर आज हड़ताल पर रहने वाले हैं. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर के द्वारा आज पूरे देश में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. अखिल भारतीय, अखिल राजस्थान सेवा संघ, चिकित्सक संघ और राजकीय चिकित्सकों ने भी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. 


संगठन के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि इस घटना में शामिल वास्तविक अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाए. महिला चिकित्सक को न्याय और सभी चिकित्सकों के कार्य स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए. बता दें कि कल भी 8 से 9:00 बजे तक डॉक्टरों ने 1 घंटे तक ओपीडी बंद रखी थी और काली पट्टी बांधकर विरोध भी किया था.


पूरे प्रदेश में दिखा था हड़ताल का असर
14 अगस्त को भी राजस्थान के समस्त राजकीय सेवारत चिकित्सकों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांध कर  विरोध प्रदर्शन किया था. राजधानी जयपुर सहित झालावाड़ से गंगानगर, धौलपुर से जैसलमेर तक प्रदेश के सभी 50 जिलों के सभी सेवारत चिकित्सकों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर रोष जताया था. आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसलिए विरोध प्रदर्शन प्रतीकात्मक रूप से काली पट्टी तक ही रहा, समस्त ओपीडी, आईपीडी सेवाएं सुचारू रखी गई थी लेकिन अब उन्हें बंद करने का फैसला किया गया है.


प्रदेश में कुल 3000 के करीब अस्पताल हैं. जिनमें रोज हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं. उनपर इसका सीधा असर पड़ेगा. डॉक्टर्स न्याय की मांग को लेकर आंदोलित हो रहे हैं. अब काम रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं लैब भी बंद कर दिए गए है जिसका मरीजों पर जांच पर भी असर बढ़ रहा है.


यह भी पढ़ें: उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद सभी स्कूल बंद, इंटरनेट पर भी पांबदी, भीड़ ने की आगजनी