Jodhpur Crime News: राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. जोधपुर की पहचान ब्लू सिटी के नाम से भी है. इस शहर में आने वाले विदेशी भावनाओं का आदर सत्कार तो हमेशा ही होता है, लेकिन एक विदेशी यूट्यूबर महिला जब शहर की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर रही थी तो उसके साथ कुछ ऐसा खौफनाक हुआ, जिसे जान आप भी शर्मसार हो जाएंगे. एक युवक विदेशी महिला का पीछा करने लगा. सुनसान जगह देखकर छेड़छाड़ और अश्लील इशारे भी किए. ये सारी हरकत महिला के कैमरे में कैद हो गई. 


विदेशी महिला ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड कर दिया. वहीं एक यूजर ने इस वीडियो को राजस्थान पुलिस को ट्रैक करने के लिए दिया. इसके बाद जोधपुर पुलिस हरकत में आई और युवक को शांति भंग करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया.


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को दस्तयाब किया. युवक के बारे में क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसको लेकर पुलिस ने डॉक्टर से जांच करवाई. डॉक्टर की रिपोर्ट में युवक 56% मानसिक रूप से बीमार बताया गया है. युवक की अस्पताल में जांच कराई गई है. साथ ही यूट्यूब पर विदेशी युवती से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, जिससे कि उसकी शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा सके.


'हेल्प मी... हेल्प मी' चिल्लाते हुए भागी विदेशी महिला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 अप्रैल की है. विदेशी युवती किम जुंग वूक मूलतः दक्षिण कोरिया यूनी शहर की रहने वाली हैं, जो पिछले दिनों जोधपुर शहर की पचेतिया हिल पर घूमने गई थीं. किम यूट्यूब पर हैं. भारत दर्शन के दौरान किम तमाम लोकेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं. पचेतिया हिल पर इस दौरान टीशर्ट और बरमूडा पहने दीपक झालानी उम्र 25 वर्ष उनका पीछा करने लगा. 



सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर राजस्थान पुलिस को किया टैग
किम का कैमरा ऑन था. युवक जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, यह पूरा वाकया रिकॉर्ड हो रहा था. उसने अश्लील हरकत शुरू की तो किम वहां से हेल्प मी हेल्प मी चिल्लाती हुई भागने लगीं. कुछ दूर तक दीपक ने उनका पीछा किया, फिर दूसरी गली में चला गया. किम ने घटना को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कितना सुंदर था जोधपुर, लेकिन यह लड़का मेरा पीछा कर रहा था. यह सब अजीब लग रहा है.' 


महिला के साथ हुई इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद किसी ने ट्विटर पर जोधपुर पुलिस को टैग कर दिया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने पूर्व डीसीपी अमृता दुहन और सदर पुलिस थाना अधिकारी दिनेश लखावत को जांच के निर्देश दिए. वीडियो की जांच के बाद दीपक जालानई को पकड़ लिया गया. दीपक परकोटे इलाके का ही रहने वाला है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सचिन पायलट की हुंकार, मंत्री ने दिया खुला चैलेंज और आ गया सीएम गहलोत का जवाब, क्या हैं सियासी मायने?