Kota: 10 साल की परेशानी का कुछ ही देर में निकला समाधान, 3 घंटे में हटा अतिक्रमण, बनी नई सड़क और शुरू हुआ ट्रैफिक
Rajasthan UDH Minister: अतिक्रमण करने वालों के आगे प्रशासन बार-बार बेबस हो जाता था, लेकिन जब माला शांति धारीवाल के पास पहुंचा तो सड़क बनने तक पुलिस प्रशासन वहीं डटा रहा.
Kota News: कोटा में एक स्थान ऐसा हैं, जहां 10 साल से एक समस्या चली आ रही थी, लेकिन अब तीन घंटे के अंदर ही इस लंबी समस्या का समाधान कर दिया गया, इसके लिए भारी पुलिस और प्रशासनिक अमला तैनात रहा. परेशानी थी एक सड़क बनने की. जब तक पूरी सड़क नहीं बन गई पुलिस और प्रशासन वहां डटा रहा. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए. यह मामला कोटा के कुन्हाडी क्षेत्र का है, जहां कुछ अतिक्रमियों ने सड़क पर ही दीवार बना रखी थी और रास्ता बंद कर रखा था.
सघन बस्ती होने के कारण लोगों को परेशनी आ रही थी और करीब 10 साल से इस 20 फीट रोड को खोलने की मांग चली आ रही थी, लेकिन अतिक्रमण करने वालों के आगे प्रशासन बार-बार बेबस हो जाता था. ऐसे में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के पास ये मामला पहुंचा तो हल निकल गया. सुबह जल्दी अतिक्रमण तोड़ा गया. तीन घंटे में ही सड़क को बना दिया गया और सड़क निर्माण के एक घंटे बाद ही यातायात भी शुरू कर दिया गया.
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के आदेश पर नियुक्त किए गए कार्यपालक मजिस्ट्रेट
कुन्हाडी स्थित आदर्श नगर कॉलोनी के वासिंदों की 10 साल से चली आ रही आम रास्ते में अतिक्रमण की समस्या का गुरुवार को नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ ही डामरीकरण सड़क बनाकर स्थाई निराकरण किया. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ ही मौके पर डामरीकरण सड़क बनाकर स्थानीय नागरिकों को संवेदनशील प्रशासन की भूमिका में कार्य करते हुए सपने को साकार किया. स्थानीय नागरिकों द्वारा पिछले समय स्वायत्त शासन मंत्री को ज्ञापन देकर मुख्य सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी. नगर विकास न्यास द्वारा प्रात: 6 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया.
जिला कलेक्टर के निर्देश पर नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट उप सचिव चंदन दुबे यूआईटी की जेसीबी एवं अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ पहुंचकर आम रास्ते में बनी अवैध दीवार को हटाकर रास्ते को समतल करवाया तथा डामरीकरण करवाकर स्थानीय नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग का एक ही दिन में निराकरण करवाया. कॉलोनी वासिंयों द्वारा न्यास की कार्यवाही की सराहना की अब सड़क निर्माण से आवागमन में इससे काफी सुविधा उपलब्ध होगी.
2013 में अनुमोदित की गई थी कॉलोनी
उप सचिव चन्दन दूबे ने बताया कि आदर्श नगर कॉलोनी 2013 में नगर विकास न्यास द्वारा अनुमोदित की गई थी. खसरा नंबर 244, 245 एवं 246 ग्राम कुन्हाड़ी में स्थित यह कॉलोनी पूरी तरह बस चुकी है. सघन आबादी बसी हुई है और इसके लेआउट में 20 फुट चौड़ा अनुमोदित रोड मुख्य सड़क को जोड़ने का बना हुआ था. कुछ अतिक्रमणयों द्वारा इस रोड पर दीवार बनाकर इस रोड को बनने नहीं दिया जा रहा था.
कॉलोनी वासियों द्वारा समय-समय पर इस रास्ते को खुलवाने की मांग लगातार की जा रही थी, लेकिन राजनैतिक कारणों व अन्य कारण से यहां सड़क निर्माण नहीं हो रहा था. अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान नगर विकास न्यास के पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव, पुलिस उपाधीक्षक व्रत शंकरलाल, उपाधीक्षक अमरसिंह, अधीक्षण अभियंता संदीप नागपाल, कई थानों के थानाधिकारी, पुलिस लाइन का जाप्ता सहित बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
यह भी पढे़ं: Cheetah Death: अब तक 3 चीतों और 3 शावकों की मौत, पर्यावरण मंत्री बोले- 'मृत्यु का था पूर्वानुमान, परियोजना सफल होगी'