Kota News: राजस्थान के कोटा का हृदय कहा जाने वाला किशोर सागर दिवाली के दिन जगमगा उठा था. राज्य सरकार की पहल पर जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, नगर निगम और पर्यटन विभाग के सहयोग से दीपोत्सव का भव्य आयोजन किशोर सागर की पाल पर किया गया. पहली बार हुए इस तरह के आयोजन में 21 हजार दीपकों की दमक, लोकरंग की धमक और आतिशबाजी से किशोर सागर का नजारा देखने लायक था. इस अवसर पर दीपदान और चंबल की महाआरती भी की गई. इस दौरान 21 हजार दीपों से किशोर सागर में दीपदान किया गया.


रंगोली के सतरंगी रंग रहे आकर्षण का केन्द्र
कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के बाद विधिवत मंत्रोच्चार के साथ चंबल की महाआरती की गई. समारोह के अंत में भव्य आतिशबाजी की गई. आकाश में बिखरे आतिशी नजारों से किशोर सागर के नयनाभिराम सौंदर्य मन को छू गया. रंगोली के रंगों ने भी अपनी अलग ही छटा बिखेरी. संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, समाज सेवी अमित धारीवाल, नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के महापौर, उपमहापौर,आयुक्त अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.


Diwali 2022: चम्बल रिवर फ्रंट के श्रमिकों के बीच पहुंचे शांति धारीवाल, कहा- आप का नाम होगा इतिहास में दर्ज


कोटा में छात्र-छात्राओं ने मनाया दिवाली
कोटा में दीपावली के दिन घर से दूर रह रहे छात्र-छात्राओं ने धुम धाम से दिवाली का पर्व मनाया. विद्यार्थियों ने यहां लैंड मार्क सिटी में कोचिंग संचालक बच्चों के साथ मिलकर जमकर दीपावली का पर्व मनाया.  इस दौरान म्यूजिक मस्ती, दीपक प्रज्वलन, पटाखे भी चलाए गए, सभी स्टूडेंट्स एक दूसरे को हैप्पी दिवाली कहां और जमकर दीपावली का आनंद लिया. यहां लैंडमार्क सिटी स्थित कैंपस में कोटा में कोचिंग कर रही एक हजार से अधिक छात्राएं एकत्रित हुई. जहां कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. आरती आराधना के बाद यहां म्यूजिक का दौर शुरू हुआ. जैसे ही फिल्मी गीत बजने लगे तो एक के बाद एक स्टूडेंट्स अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर नाचने लगे. एक के बाद एक गीतों का सिलसिला करीब दो घंटे चला और इस दौरान स्टूडेंट्स ने जमकर आनंद लिया.