Rajasthan: 2222 जोड़ों की शादी कराने के लिए बने 4400 टेंट, 2000 हलवाई बना रहे खाना, जानें- भव्य आयोजन की हर बात
Baran Mass Wedding: राजस्थान के बारां में 26 मई को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दो हजार से अधिक जोड़े शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
Kota News: कोटा (Kota) संभाग की अन्नपूर्णा नगरी बारां (Baran) में श्रीमहावीर गौशाला कल्याण संस्थान 26 मई को सामूहिक विवाह (Mass Wedding) का आयोजन करने जा रहा है. इसमें सभी जाति-समुदायों के 2222 जोड़ों का विवाह होगा. सामूहिक विवाह में 2111 हिंदू और 111 मुस्लिम जोड़ों ने पंजीयन कराया है. बारां में बेहद भव्य आयोजन होने वाला है क्योंकि यहां वर-वधू के परिवार समेत पांच लाख से अधिक लोग मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) भी पहुंचेंगे और वर-वधु को अपना आशीर्वाद देंगे.
संस्थान के अध्यक्ष गौतम बोरडिया ने बताया कि इस महाआयोजन के प्रेरणास्त्रोत खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी उर्मिला भाया हैं. इसके लिए बारां-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एसकेजी के सामने 2 हजार बीघा कृषि भूमि में विशाल पांडाल बनाया गया है, जिसके लिए 60 काश्तकारों ने अपनी कृषि भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई है. 3.25 लाख वर्गफीट वरमाला पांडाल सहित 34 पांडाल बनाए गए. यहां 4400 कॉटेज टेंट लगाए गए हैं. कई काश्तकारों द्वारा कुएं और ट्यूबवेल पर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. अनूठे आयोजन को सफल बनाने के लिए 24 से अधिक उप समितियों में 15 हजार कार्यकर्ता 24 घंटे निस्वार्थ सेवाएं दे रहे हैं.
वर-वधू को दिए जाएंगे ये उपहार
संस्था की मदद से गृहस्थ जीवन के लिए वर-वधु को मंगलसूत्र, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े, रसोई के बर्तन, पलंग, एलईडी टीवी, फ्रीज, कूलर, पंखा, मिक्सर, प्रेस दिए जाएंगे, जिले के गांव-ढाणी में वर वधुओं के घरों में मेहंदी और हल्दी की रस्म शुरू हो गई है. आयोजन समिति की बैठक में अध्यक्ष गौतम कुमार बोरडिया, मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला भाया, विधायक पाना चंद मेघवाल,विधायक निर्मला सहरिया ने व्यवस्था का जायजा लिया.
2000 हलवाई बना रहे भोजन
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यश जैन भाया ने बताया कि भोजन शाला में लगभग 2 हजार हलवाई, 6000 वेटर्स भोजन और प्रसाद बनाने के काम में जुटे हैं. लगभग 1500 टेंटकर्मी एक महीने से काम कर रहे हैं. विवाह स्थल पर लगभग 50 हजार दुपहिया, चार पहिया, बस,ट्रैक्टर ट्रॉलियों आदि की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-
RBSE Result 2023: आज राजस्थान बोर्ड जारी करेगा 12वीं आर्ट्स के नतीजे, इस तरह कर पाएंगे चेक