Kota News: हत्या या आत्महत्या? कोटा में कमरे में मृत मिला कोचिंग टीचर, जांच में जुटी राजस्थान पुलिस
Kota Suicide News: राजस्थान के कोटा में 25 साल के एक शिक्षक का शव उसके किराए के मकान में मिला है. मृतक की पहचान मूलरूप से भरतपुर निवासी विवेक शर्मा के रूप में हुई है.
Rajasthan Kota Suicide: राजस्थान में 25 वर्षीय एक कोचिंग शिक्षक अपने किराए के मकान में मृत पाया गया. पुलिस को संदेह है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से भरतपुर जिला निवासी विवेक शर्मा के रूप में हुई है. वह पिछले तीन-चार साल से कोटा में रहकर यहां विभिन्न कोचिंग संस्थानों में शिक्षक के रूप में कार्यरत था.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बुधराम चौधरी ने बताया कि घटना गुरुवार की रात को जवाहर नगर के तलवंडी सेक्टर-1 में हुई. अधिकारी ने बताया कि शाम को विवेक के पिता हरीश शर्मा ने अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसके पिता ने परेशान होकर एक परिचित से विवेक का हालचाल जानने के लिए कहा. सीओ ने बताया कि रात करीब 10 बजे उसके कमरे में पहुंचे परिचित ने खिड़की से झांका तो विवेक बेहोश पड़ा था.
सीओ ने बताया मौके पर पहुंची पुलिस उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि हरीश शर्मा राज्य के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत हैं. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजन को सौंप दिया गया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
दो छात्रों ने की थी आत्महत्या
उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान विवेक के मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार गुरुवार शाम करीब 4 बजे उसे जीवित देखा था. वहीं दो दिन पहले 20 वर्षीय एक युवक ने कोटा में अपने पीजी रूम में छत के पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने बताया मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के गुना निवासी अभिषेक के रूप में हुई है. जबकि, हरियाणा के एक अन्य जेईई अभ्यर्थी नीरज (19) मंगलवार देर शाम अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.