Hospital Open In Ladpura: कोटा को एक और नए अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है. शीध्र ही कोटा के एक बडे क्षेत्र को इस अस्पताल की सुविधा मिलेगी. कोटा में इस अस्पताल के लिए पिछले पांच साल से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने इस दिशा में कार्य नहीं किया और अब जैसे ही सरकार बदली तो यह कार्य प्राथमिकता में लिया गया और 300 बेड का नया अस्पताल खुलने की स्वीकृति जारी कर दी गई है.
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में 300 बेड का चिकित्सालय खोलने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहली किस्त की राशि 2525.25 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की दी है. लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने बताया कि उनके द्वारा गत 4-5 वर्षो से लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में 300 बेड का चिकित्सालय खोलने की मांग कर रही थी, जिसकी मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के प्रथम बजट सत्र में ही वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा कर दी थी.
जल्द ही हो जाएगा निर्माण कार्य प्रारम्भ
अब एन.एच.एम. विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए 6388.13 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृत किए है जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 40 प्रतिशत राशि 2555.25 लाख रुपए एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 40 प्रतिशत राशि 2555.25 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है. अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा और क्षेत्रवासियों को इससे लाभ मिल सकेगा.
पूर्व से संचालित हो रहे हैं पांच बडे अस्पताल
कोटा में इससे पूर्व चार बड़े अस्पताल चल रहे हैं, जिसमें जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, एमबीएस चिकित्सालय, न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक एवं रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल शामिल हैं, जिसमें सर्वाधिक बेड एमबीएस में है, यहां 750 बेड संचालित है जबकि एक्स्ट्रा बेड भी लगाए जाते हैं वहीं एनएमसीएच 471 बेड का है यहां 742 बेड संचालित हो रहे हैं, जबकि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 100 बेड हैं और करीब इतने ही रामपुरा में हैं, जबकि जेके लोन में भी 400 से अधिक बेड हैं.
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में 300 बेड का चिकित्सालय खोलने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहली किस्त की राशि 2525.25 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की दी है. लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने बताया कि उनके द्वारा गत 4-5 वर्षो से लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में 300 बेड का चिकित्सालय खोलने की मांग कर रही थी, जिसकी मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के प्रथम बजट सत्र में ही वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा कर दी थी.
जल्द ही हो जाएगा निर्माण कार्य प्रारम्भ
अब एन.एच.एम. विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए 6388.13 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृत किए है जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 40 प्रतिशत राशि 2555.25 लाख रुपए एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 40 प्रतिशत राशि 2555.25 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है. अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा और क्षेत्रवासियों को इससे लाभ मिल सकेगा.
पूर्व से संचालित हो रहे हैं पांच बडे अस्पताल
कोटा में इससे पूर्व चार बड़े अस्पताल चल रहे हैं, जिसमें जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, एमबीएस चिकित्सालय, न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक एवं रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल शामिल हैं, जिसमें सर्वाधिक बेड एमबीएस में है, यहां 750 बेड संचालित है जबकि एक्स्ट्रा बेड भी लगाए जाते हैं वहीं एनएमसीएच 471 बेड का है यहां 742 बेड संचालित हो रहे हैं, जबकि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 100 बेड हैं और करीब इतने ही रामपुरा में हैं, जबकि जेके लोन में भी 400 से अधिक बेड हैं.
ये भी पढ़ें: उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट